Answer for भारतीय स्मार्ट और मोबाइल डिवाइस क्या होते है

यदा कदा ऐसे उत्पाद अथवा विचार समाने आते हैं जो अब तक चली आ रही चीजों को एक तरह से पुनर्परिभाषित कर देते हैं। सभी सीमाओं को तोड़ देते हैं और सभी पूर्वधारणाओं को ध्वस्त कर देते हैं। विशिष्टता और गुणवत्ता को नए स्तर पर ऊंचा उठा देते हैं और फिर बाकी दुनिया पीछा करती है। एप्पल के आईपैड ने टेबेलेट कम्प्यूटर जारी कर कम्प्यूटर प्रोग्राम की आदतों को पुनर्परिभाषित ही कर दिया था। और, अब एक खालिस भारतीय कंपनी नोशनइंक का खालिस भारतीय उत्पादन आदम, जो एक विशिष्ट तरह का टेबलेट कम्प्यूटर ही है, वही काम एक बार फिर करने जा रहा है जो एप्पल आईपैड नामक टेबलेट कम्प्यूटर ने दो-एक साल पहले किया था। प्रयोक्ताओं के कम्प्यूटिंग आदतों को पुनर्परिभाषित करना, विशिष्टता और गुणवत्ता का स्तर एक बार फिर ऊचाईयों तक उठाना व बहुत सी अजूबा-असंभाव्य चीजों को संभव बनाकर पेश करना।

– यह एक टेबलेट कम्प्यूटर है जो एक भारतीय कंपनी नोशनइंक का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खालिस भारतीय उत्पाद है। इसमें बहुत सी विशिष्टताएं अपनी तरह की अनोखी व ब्राउज करने, मनोरंजन और कम्प्यटिंग कार्य के तौर तरीकों को बदल कर रख देंगी।

यह विद्यार्थियों, कलाकारों, फोटोग्राफरों, मीडिया प्रोफेशनलों, व्यवसायियों आदि सभी के लिए बेहद काम की होगी और यहां तक कि इसमें एचडीएमआई इनपुट के जरिए हाई डेफिनेशन ऑडियो-वीडियो का एल्टीमेट मनोरंजन भी होगा।

– यह सात इंच स्क्रीन युक्त सिर्फ डेढ़ सेंटीमीटर पतला है और कोई पौन किलो भारी। पोर्टेबिलिटी के लिहाज से बेहतरीन ।

– एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एनवीडियो टेग्रा प्रोसेसर है इसमें। आम कम्प्यूटिंग कार्यों में इसकी बैटरी लगातार 15 घंटों तक आराम से चलती है क्योंकि इसमें बेहद ही उन्नत व अद्यतन किस्म का पिक्सेल क्यूआई ड्यूअल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी काम में लिया गया है जो कि इसी क्सिम के पारंपरिक एलसीडी डिस्प्ले की ऊर्जा खतप का दसवां हिस्सा ही इस्तेमाल करता है और साथ ही चमकीली धूम में बिना किसी ग्लेयर अथवा चमक के शानदार क्रिस्टल क्लीयर डिस्ले अनुभव प्रदान करता है। पिक्सेल क्यूआई तकनीक को ओएलपीसी नामक महत्वाकांक्षी परियोजना में भी प्रयोग किया गया है।

– आमतौर पर हैंडहेल्ड उपकरणों में अंतर्निमित स्पीकरों पर जब हम संगीत सुनते हैं तो संगीत प्राय: तीखा सुनाई देता है क्योंकि वहां ध्वनि का ट्रेबल तो उच्च सीमा में रहता है, मगर बास गायब ही रहता है। इसमें इस बात का खास ध्यान रखा गया है और इसके केस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि संगीत के त्रुटिरहित परिपूर्ण अनुभव के लिए ट्रेबल और बास अपने उच्चतम स्तर पर मिलें। इसकी दूसरी मुख भूमिका ईबुक रीडर की है। कुछ अन्य प्रमुख विशिष्टताएं हैं

संपूर्ण मल्टीमीडिया प्लेयर फुल एचडी 1080 वीडियो प्लेबैक एस्सेलरोमीटर – हाथ के इशारे व झटके से मल्टीमीडया प्लेबैक नियंत्रण। पीछे एक अतिरिक्त टचपैड। फाइलों, फोल्डरों, मीडिया प्लेयरों के बटनों अथवा ई-बुक के पृष्ठों का बेहतर तरीके से एक हाथ से ही नियंत्रित करने की सुविधा।

Back to top button