Answer for भारत में ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी

कुछ समय पूर्व देश में ट्रैक्टरों का निर्माण विदेशी तकनीक के सहयोग से किया जाता था। वर्तमान में लगभग सभी ट्रैक्टरों का निर्माण पूर्णत: स्वदेशी है। निर्माता ट्रैक्टर का निर्माण कार्य के अनुसार करने का प्रयास करते हैं। सामान्यतः ट्रैक्टर का निर्माण टू-व्हील ड्राइव व फोर व्हील ड्राइव में किया जाता है। 4×4 व्हील ट्रैक्टर का निर्माण कुछ निर्माता ही कर रहे हैं। यह व्यवस्था अभी तक महँगी कारों में ही उपलब्ध थी, परन्तु देश में ट्रैक्टरों की माँग के अनुसार 4×4 ट्रैक्टर का निर्माण भी सम्भव हो पाया। इस प्रकार के ट्रैक्टर अन्य के मुकाबले महँगे होते हैं, इसलिये इनका उत्पादन अन्यं ट्रैक्टरों की अपेक्षा कम है। मुख्य निर्माता Main Manufacturers वर्तमान में निम्न कम्पनियाँ भारत के ट्रैक्टर उद्योग में मुख्य निर्माता के रूप में कार्य कर रही हैं .
1. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा
2. सोनालिका
3. एस्कोर्ट
4. मेसी फर्ग्युसन (टैफे)
5. सामे ग्रिव्स
6. आयशर
7. एच एम टी
8. जॉन डीयर
9. स्वराज
10. फोर्ड

Back to top button