Answer for भूरे धब्बे और पैच क्या होते है और इन्हें दूर कैसे करे

भूरे धब्बे और पैच क्या होते है और इन्हें दूर कैसे करे
Brown spots छोटे flat या थोड़े से उभरे निशान चेहरे या हाथों पर पाए जाते हैं। ये melanin के ज्यादा होने से या cell के बढ़ने से होते हैं। ये बहुत हल्के और सिर्फ epidermis पर होते हैं। ये skin के अन्दर तक नहीं जाते। Skin के ऊपर धब्बे की तरह दिखाई देते हैं। सूर्य की किरणों से ये ज़्यादा होते हैं।

इलाज
यदि brown spots कम हैं तो electric needle से जलाए जा सकते हैं। उसमें बिजली का करन्ट पाया जाता है, जिससे discovered skin जल जाती है। जिस जगह पर यह treatment होता है, वहां skin नीचे हो जाती है। फिर उस skin की layer उतर जाती है। जो नयी skin आती है, यह साफ़ और मुलायम होती है। इसका इलाज स्किन माहिरों से करवाना चाहिए।

यदि skin पर brown spots ज़्यादा गिनती में हों तो super jacile से जलाए जाते हैं। इस काम को बड़े ही ध्यानपूर्वक करना चाहिए। Brown spots दोबारा नहीं होते, परन्तु यह ध्यान रखें कि skin पर सूर्य की किरणें न पड़ें। Face को सूर्य की किरणों से बचाने के लिए face के ऊपर skin protector प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button