Answer for मदरबोर्ड डिस्प्ल पोर्ट और डिस्प्ले कार्ड में क्या अंतर होता है

यह तो है कम्प्यूटर के साथ प्रयोग किये जाने वाले वीडियो एडेप्टर के मुख्य भागों का लेखा-जोखा । आइये अब यह समझें कि डेस्कटॉप के वीडियो एडेप्टर और डेस्कटॉप के वीडियो एडेप्टर में क्या अंतर होता है –

⇨ कम्प्यूटर में अत्यन्त छोटे आकार के ग्राफिक्स प्रोसेसर को प्रयोग किया जाता है जिसमें इंटीग्रेटेड वीडियो बॉयोस, ग्राफिक प्रोसेसर, DAC और एक ही चिप में वीडियो मेमोरी भी होती है। लेकिन इसकी मात्रा पहले से फिक्स होती है।

⇨ वीडियो मेमोरी, मुख्य मेमोरी के साथ शेयर होती है और कभी-कभी अलग से भी छोटे आकार के मेमोरी चिप प्रयोग किये जाते हैं। ये ग्राफिक्स चिपसेट में इन-बिल्ट भी होते हैं।

Back to top button