Answer for मफलर किसे कहते है और इसके कितने प्रकार होते है ?

ट्रैक्टर के सिलेण्डरों से जब जली गैसें बाहर निकलती हैं, तब उस समय उनमें बहुत वेग (speed) तथा दबाव (pressure) रहता है, जिस कारण उसमें बहुत आवाज आती है। इन आवाजों को कम करने के लिए मफलर का प्रयोग किया जाता है। इनके द्वारा उन गैसों का वेग व दबाव कम करके उन्हें मफलर द्वारा बाहर निकाला जाता है। यह एक छोटी बेलनाकार आकृति का पाइप जैसा दिखता है, जिसमें एक सिरा एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड से जुड़ा रहता है तथा दूसरे सिरे से बिना आवाज में जली गैसें निकलती हैं।

प्रकार Types
मफलर निम्न प्रकार के प्रयोग किए जाते हैं

अवशोषक मफलर Absorptive Muffler
इस प्रकार के मफलर दहन प्रक्रम द्वारा उत्पन्न ध्वनि या आवाज को कम करने में अवशोषण (absorption) विधि का प्रयोग करते हैं। इस विधि के कारण ध्वनि तरंग कम हो जाती है एवं अवशोषक पदार्थ में ऊर्जा, ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है। ये निम्न प्रकार के होते हैं

परफोरेटेड प्रकार (Perforated Type)
यह एक सबसे आसान तरीका है। इसमें एक पाइप को मफलर म हाउसिंग में आर-पार फिट किया जाता है। इसमें छेद कटे रहते हैं। इस पाइप को बीच में से बन्द कर – दिया जाता है। चित्र को देखने से यह स्पष्ट है कि एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड से जली गैसें इस पाइप में होकर हाउसिंग में भर जाती हैं। इसी हाउसिंग से पन: दसरे सिरे के पाइप के छेदों में होकर ये गैसें बिना किसी दबाव एवं चित्र परफोरेटेड प्रकार का मफलर आवाज के बाहर निकल जाती हैं। इस पाइप के छेदों के कारण गैसों का प्रवेश तथा निकास धीरे-धीरे हो पाता है। इस कारण इन गैसों का वेग तथा दबाव समाप्त हो जाता है।

रिवर्स फ्लो प्रकार (Reverse Flow Type
इस प्रकार के मफलर में जली हुई गैसों को कई घुमावदार भागों से होकर निकाला जाता है। इस घुमाव के कारण जली हुई गैसों का वेग तथा दबाव समाप्त हो जाता / है, जिससे ये गैसें बिना आवाज के बाहर निकल जाती हैं।

बैफल प्लेट प्रकार (Baffle Plate Type)
इस प्रकार के मफलर में हाउसिंग के अन्दर एक-दो सुराखों चित्र रिवर्स फ्लो प्रकार का मफलर वाली बैफिल प्लेटों का प्रयोग किया जाता है। इन प्लेटों के गैसों से टकराकर निकलने के कारण उनका वेग तथा दबाव कम हो जाता है, जिससे जली हुई गैसें बिना किसी आवाज के बाहर निकल जाती हैं।

Back to top button