Answer for मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस क्या होता है

यह कम्प्यूटर और मोबाइल फोन्स के द्वारा संदेश भेजने का एक स्टैंडर्ड तरीका है। इसमें सामान्य टेक्स्ट के अलावा ऐसे संदेश भी भेजे जाते हैं जिनमें मल्टीमीडिया कंटेट समाहित होता है। मल्टीमीडिया कंटेंट में इमेज, आवाज और वीडियो तक शामिल हो सकते हैं। इसे किसी भी मोबाइल फोन के द्वारा किसी भी सेलुलर नेटवर्क पर भेजा जा सकता है।

वर्तमान समय में ऐसे हैंडसेट ज्यादा चलन में हैं जो कैमरे से लैस हैं, इस कारण से इमेज फाइलों और वीडियो फाइलों का आदान प्रदान मैसेज के रूप में ज्यादा होने लगा है। आइये इन मैसेजों के आदान-प्रदान की तकनीक के बारे में जाने और समझें

– एमएमएस मैसेजों का आदान-प्रदान, SMS से एकदम अलग होता है। इसके पहले चरण में MIME कंटेंट फारमेट मैसेज को इनकोड किया जाता है। इसके बाद इस मैसेज को कैरियर को फॉरवर्ड करते हैं। यह मैसेज को स्टोर करता है और फिर इसे सर्वर को फॉरवर्ड करता है। इस कैरियर को MMSC अर्थात मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस सेंटर कहते हैं। यदि रिसीवर ऑन है तो और कैरियर, सेंडर से अलग है तो MMSC एक रिले की तरह से कार्य करता है और इंटरनेट का प्रयोग करते हुए मैसेज को रिसीपियेंट कैरियर को फॉरवर्ड कर देता है।

– जब रिसीपियेंट के रूप में MMSC मैसेज को रिसीव करता है तो यह सबसे पहले इस बात की जांच करता है कि रिसीवर का हैंडसेट मल्टीमीडिया क्षमता युक्त या MMS कैपेबल है या नहीं। यदि ये मल्टीमीडिया को सपोर्ट करने वाला होगा तभी MMS को रिसीव करेगा।

– मैसेज रिसीव होने के बाद कंटेंट एक्सट्रेक्ट होता है और एक अस्थायी स्टोरेज सर्वर में चला जाता है, इसके साथ HTTP फ्रंट इंड भी होता है। यदि रिसीवर हैंड सेट MMS कैपेबल नहीं है तो मैसेज वेब पर आधारित सर्विस को डिलीवर हो जाता है जहां कंटेंट को एक सामान्य इंटरनेट ब्राउजर में देखा जा सकता है। इसमें रिसीवर के फोन को सामान्य टेक्स्ट मैसेज के रूप में URL को भेज दिया जाता है। *

– वर्तमान समय में ई-मेल और वेब आधारित गेटवे का प्रयोग कामन है। रिसीपियेंट के छोर पर कंटेंट सर्वर एक सर्विस रिक्वेस्ट को प्राप्त करते हैं और वह भी WAP तथा सामान्य HTTP ब्राउजर के द्वारा। यही कारण है कि वेब के द्वारा डिलीवरी आसान हो जाती हैं।

Back to top button