Answer for मल्टीस्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन क्या है

मल्टीस्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन
Multispindle Drilling Machine इस मशीन में एक ही मोटर के द्वारा दो या उससे अधिक स्पिण्डलों को एक साथ चलाया जाता है। इसमें स्पिण्डलों को चाल स्लाइन शाफ्ट व हब के द्वारा दी जाती है। ऑपरेटर, आवश्यकतानुसार सभी स्पिण्डलों को एक निश्चित दूरियों पर सेट कर देता है। एक ही दाब में सभी स्पिण्डलों को फीड दी जाती है। इस प्रकार समय की बहुत बचत होती है। इसका प्रयोग मास प्रोडक्शन के लिए किया जाता है, क्योंकि शुरू की सेटिंग (Setting) में बहुत समय लगता है तथा एक्यूरेसी लाने के लिए ड्रिल जिग (Drill Jig) का प्रयोग अनिवार्य हो जाता है। इसमें सभी स्पिण्डलों को एक साथ घुमाने के लिए एक जटिल गियर बॉक्स (Gearbox) का प्रयोग किया जाता है। कुछ बड़ी मल्टीस्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन में 30 या उससे भी अधिक स्पिण्डल होते हैं।

Back to top button