Answer for माइक्रोसॉफ्ट का स्मार्टफोन कैसा होता है

कम्प्यूटर की दुनिया की बादशाह कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आपके फोन पर भी राज करना चाहती है। दुनियाके अधिकतर कम्प्यूटर उसके ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज पर चलते हैं लेकिन फोन बाजार में उसका सिस्टम विंडोज मोबाइल बहुत कामयाब नहीं हो पाया।

गूगल का एंड्रॉयड, एपल का आईफोन और ब्लैकबेरी का ऑपरेटिंग सिस्टम… ये सभी अब तक विंडोज मोबाइल के सिर पर सवार थे। इस सारी कमी को पूरा करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने बाजार में पूरी तरह अपडेट किए अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वाले विंडोज फोन को पेश किया हैं। इसके अलावा नोकिया जैसी कम्पनी को खरीदकर माइक्रोसॉफ्ट में लूमिया के नाम से एक अत्यन्त उच्च स्तरीय स्मार्टफोन्स की सीरीज को बाजार में उतारा है। आइये एक नजर डालें माइक्रोसॉफ्ट के इन्हीं स्मार्टफोन्स की विशषताओं पर

– विंडोज फोन बड़े साइज की स्क्रीन वाले और मल्टीटच को सपोर्ट करने वाले होंगे। इनमें सर्च के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग से कनेक्ट करने के लिए अलग से हार्डवेयर बटन होगा।

– इसकी खासियत एप्लिकेशन स्टोर को दिया गया नया रूप है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे हब का नाम दिया है, जिसम एक खास तरह के फीचर पर सेव कंटेंट, एप्लिकेशन और सर्विसेज को एक साथ रखा गया है। छह तरह के हब हैं।

पिक्चर – इस हब में पिक्चर और वीडियो को सोशल नेटवर्किंग से सीधे शेयर किया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल को पीसी और वेब के साथ भी आसानी से इंटिग्रेट किया जा सकेगा।

पीपल – यहां सोशल नेटवर्किंग को फोन के साथ इस तरह कनेक्ट किया जाएगा कि फेसबुक से लेकर विंडोज लाइव तक, आप एक बटन दबाकर अपडेट दे और ले सकेंगे। आपके सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल के हिसाब से लाइव फीड भी सीधे एक जगह पर मिल सकेगी।

गेम्स – यहा माइक्रोसॉफ्ट आपको अपनी गेमिंग सर्विस एक्स बॉक्स लाइव से सीधे जोड़ेगी। एक्स-बॉक्स लाइव के गेम्स का मजा आप अपने फोन पर ले सकेंगे और ऑनलाइन दोस्तों के साथ खेल सकेंगे।

म्यूजिक व वीडियो – माइक्रोसॉफ्ट का डिजिटल म्यूजिक प्लेयर जून यहां अपना असर दिखाता है। उसी की तर्ज पर बने इस हब मे आपके पीसी का म्यूजिक, ऑनलाइन म्यूजिक और एफएम, सब एक जगह पर होंगे। जून सोशल के जरिए आप दोस्तों के साथ अपने गाने शेयर कर सकेंगे।

मार्केटिंग – यह अलग-अलग तरह के एप्लिकेशन और गेम्स डाउनलोड करने का सेंटर होगा।

ऑफिस – वन नोट और शेयर पॉइंट जैसे फीचर्स आपको कम्प्यूटर के साथ अपनी ऑफिस फाइल्स को शेयर करने की सुविधा देंगे। यानी माइक्रोसॉफ्ट की सबसे ताकतवर कम्प्यूटिंग टूल की ताकत आपके फोन से सीधे कनेक्ट होगी।

विंडोज सिस्टम पर चलने वाले फोन बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कई कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। हैंडसेट मैन्युफैक्चरर में एलजी, सैमसंग, सोनी एरिक्सन, डेल, तोशिबा, एचटीसी और एचपी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Back to top button