Answer for माइक्रोसॉफ्ट में पेज सेटअप और फार्मेटिंग कैसे करे

माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ड 2010 में कुछ एसी विशेषताओं को जोड़ा है जिनका प्रयोग करके आप इसमें किसी भी तरह की वर्ड प्रोसेसिंग कर सकते हैं। इसमें आपको टेक्स्स को फार्मेट करना होता है और उसनें टैब और इंडेट का प्रयोग करना होता है। इससे जहां टेक्स्ट देखने खूबसूरत हो जाता है और साथ में एलाइन होकर इस तरह से अरेंज हो जाता कि उसमें शामिल कंटेट अपनी उपयोगिता के अनुसार अरेंज होकर डिस्प्ले होने लगता है। इससे विषय को समझने में आसानी होती है और पेज में उत्कृष्टता का समावेश होता है। इस कार्य में फोंट भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और प्रत्येक फोंट को इलग-अलग साइज में, स्टाइल में तथा रंग में प्रस्तुत किया जा सकता है। वर्ड प्रोसेसिंग में पेज में टेबलों और बार्डर का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसके अलावा यदि किसी इमेज या क्लिपआर्ट को प्रयोग करना हो तो उस पर

विशेष प्रभावों को भी लगा सकते हैं। वर्ड प्रोसेसिंग का का कार्य सफलतापूर्वक करने के लिये आपको वर्ड में चार मुख्य कार्यों को समझना होगा। ये मुख्य कार्य हैंस
सेक्शन फार्मेटिंग
पेज लेआउट
सेक्शन ब्रेक का प्रयोग
पेज बार्डर का प्रयोग

Back to top button