Answer for मार्किंग मीडिया कितने प्रकार की होती है ?

धातु पर खींची गई लाइनें ठीक से दिखाई नहीं देतीं, इसके लिए जॉब पर कोई चिन्हन मीडिया लगा लिया जाता है। चिन्हन मीडिया कई प्रकार के होते हैं। इस अध्याय में वर्णित चिन्हन मीडिया का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें।

सफेद रँगाई White Wash
जॉब की सतह पर सफेद रंग की पुताई करने के लिए कई प्रकार के घोल बनाए जाते हैं
1. साधारण ब्लैक बोर्ड चॉक का पानी में घोल,
2. साधारण चॉक का मिथाइलेटेड स्प्रिट (methylated spirt) में घोल तथा
3. सफेद लैड पाउडर का तारपीन के तेल में घोल।

हस्त एवं शक्ति औजार 35 सफेद रँगाई सबसे अधिक प्रयोग में आने वाला चिन्हन मीडिया है। इसका प्रयोग, कास्टिंग या फोर्जिंग की गई सतहों पर चिन्हन करने के लिए . किया जाता है। सूखने पर सतहों पर सफेद लेप चिपक जाता है। जब स्क्राइबर से चिन्हन करते हैं तो यह लेप छूटता है तथा स्क्राइबर की खींची गई लाइन स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है। इसके द्वारा लेप की मोटी सतह बनती है, जिसके कारण यह महीन कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है। पानी में बने घोल को लोहे पर प्रयोग करने से उस पर जंग (rusting) लग जाती है। अत: स्प्रिट या तारपीन के तेल में बने घोल का प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button