Answer for मार्केटिंग की क्या विधि होती है

मार्केटिंग वह विधि है जिसके द्वारा उत्पादक अपने उत्पाद की जानकारी उपभोक्ता तक पहुँचाता है।

उत्पाद विक्रेता (Marketer) की कार्य विधिः उपभोक्ता तक जानकारी पहुँचाने के बाद कम्पनी का वह व्यक्ति जो उत्पाद को प्रचारित होने के बाद बेचता है, वह Marketer कहलाता है।

उत्पाद का महत्व और प्रतिफल (Product Value and Satisfaction): इस प्रकार धीरे-धीरे उत्पाद की जानकारी आम जनता में हो जाती है और माल बिकने लगता है। जैसे कि Darment Factory ने एक मार्केट में अपना Order Supply कर दिया और वहाँ के लोगों ने उसे खुशी-खुशी खरीदा। बहुत से प्रशंसक भी मिल जाते हैं तब दुकानदारों द्वारा भी यह काम स्वयं होने लगता है। जैसे किसी एक दुकानदार का एक शोरूम एक शहर में भी है और दूसरा शोरूम अन्य शहर में भी है तो जो Product एक स्थान पर बिक रहा है वह दूसरे शो रूम में भी जाएगा और वहाँ पर भी जनता देखती है पसन्द करती है तो उसका अपने आप आसानी से प्रचार हो जाता है। शोकेस में भी वह गारमेंट लगने पर अच्छी बिक्री करवाता है तो अन्य दुकानदार या शो रूम मालिक भी खरीददारी का अपना सम्बन्ध अमुक कम्पनी से बनाएंगे और इस प्रकार ग्राहक संतुष्टि (Customer Satisfaction) का एक उदाहरण आएगा जिसके फलस्वरूप कम्पनी के पास आर्डर बढ़ेंगे और आर्थिक व सामाजिक दोनों ही लाभ होंगे।

Back to top button