Answer for मिसिंग DLL किसे कहते है

इन फाइलों को डायनामिक लिंक लाइब्रेरी फाइल भी कहा जाता है। इनमें ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुत सा डेटा मौजूद रहता है।

वायरस के कारण या आपसे गलती से डिलीट होने के कारण कोई फाइल करप्ट हो गयी है या गायब हो गयी है तो स्क्रीन पर Missing DLL Files नामक मैसेज डिस्प्ले होने लगता है

– ऐसी अवस्था में आप कम्प्यूटर का बैकअप रिस्टोर करके इसे सिस्टम में पुन: स्थापित कर सकते हैं।

– यदि वायरस के कारण यह फाइल खराब हुई है तो इस फाइल को रिस्टोर करने से पहले कम्प्यूटर से वायरस को हटायें और फिर इस रिस्टोर करें।

यदि आपके पास इन फाइलों का बैकअप नहीं है तो सिस्टम रिकवरी ऑप्शन्स से आपको सिस्टम को रिस्टोर करना होगा। .

Back to top button