Answer for मेंटीनेन्स, समस्यायें और समाधान कैसे होता है

चूंकि इस समय इंकजेट प्रिंटरों का प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है इसलिये यह बहुत जरूरी है कि आप इसके मेन्टीनेन्स और रखरखाव से परिचित हों ताकि यह लंबे समय तक बिना की बाधा के अपना कार्य करता रहे। आइये ऐसी ही कुछ तकनीक टिप्स पर ध्यान दें

⇨ प्रिंटर काफी समय तक अच्छी गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग कर सकें इसके लिए प्रिंटर को हमेशा ढक कर रखें और दिन में एक या दो प्रिंट अवश्य निकालें।

⇨ इंक कार्टिज बदलते समय बहुत ही सावधानी बरतें। कार्टिज बदलने के निर्देश स्याही खत्म होने के बाद स्क्रीन पर आते हैं इनका अक्षरश: पालन करें। इंक कार्टिज में लगी प्लास्टिक की पट्टी को अवश्य हटायें।
⇨ इस टेप पट्टी को हटाने के लिये आपको केवल इसे खींचना हैं। चित्र में आप इस प्रक्रिया को देख सकते हैं।

⇨ इसके बाद प्रिंटर के उस कवर को ऊपर की ओर उठायें जिसके नीचे यह कार्टिज लगायी जाती है। इसके बाद उन क्लिपों को खोलें जिनसे यह कसी रहती है। दिये हुए चित्र में आप इसे देख सकते हैं

⇨ क्लिप खोलते समय ज्यादा जोर न लगायें अन्यथा यह टूट सकते हैं। इसके अलावा क्लिप खोले बिना खाली कार्टिज भी न निकालें। क्लिप खोलकर कार्टिज निकालने की प्रक्रिया को पिछले पेज पर बने चित्र में दर्शाया गया है।

⇨ जब खाली कार्टिज बाहर निकल आये तो क्लिप को खुला रहने दें और नयी कार्टिज की टेप पट्टी को हटाकर उसे इस तरह से लगायें

⇨ जब कार्टिज फिट हो जायें तो क्लिपों को ऊपर से दबाकर बंद कर दें। चित्र में आप क्लिपों को बंद अवस्था में देख सकते हैं

⇨ कई बार नयी कार्टिज लगाने पर भी प्रिंटर यह मैसेज देता है कि कार्ट्जि नहीं लगी है। इसका कारण यह हो सकते हैं कि कार्टिज के एक साइड में लगी प्रोग्रामेबल चिप पर गंदगी हो या टेप लगी हो

⇨ यदि टेप है तो हटा दें और यदि गंदगी है तो एक कॉटन की बड लेकर उसे साफ कर दें या फिर एक साफ टिश्यू पेपर लेकर साफ करें। चित्र में आप इस प्रक्रिया को देख सकते हैं

⇨ कम्प्यूटर से इंक काट्रिज को जोड़ने के बाद भी यदि प्रिंटर कार्य नहीं कर रहा है तो इसका ड्राइवर ठीक तरह से इंस्टॉल करें। रंगीन प्रिंटिंग करने के लिए इसके सही ड्राइवर का इंस्टाल होना आवश्यक है।

⇨ जब प्रिंटर और कम्प्यूटर ऑन हों तो कभी भी इनको आपस में जोड़ने वाली केबल न लगाएं। केबल लगाते समय या केबल निकालते समय दोनों का बंद होना अनिवार्य है।

⇨ इंकजेट प्रिंटरों के साथ जो यूटीलिटी सॉफ्टवेयर आता है उससे आप इसके हैड को क्लीन भी कर सकते हैं और एलाइन भी कर सकते हैं। प्रिंटिंग क्वालिटी अच्छी न होने पर इस यूटीलिटी का प्रयोग करें।

⇨ हमेशा उसी कंपनी की इंक कार्टिज प्रयोग करें जिस कंपनी का प्रिंटर है। यदि आप पैसे बचाने के लिए दूसरी कंपनी की स्याही प्रयोग करेंगे तो इसका हैड खराब हो सकता है।

⇨ इंकजेट प्रिंटर को कभी भी गीले कपड़े से साफ न करें। इसे हमेशा साफ और सूखे कपड़े से साफ करें। यह कार्य आपको रोजाना करना होगा ताकि इसकी हैड असेम्बली पर धूल न चिपके। दिये चित्र में इसे दर्शाया गया है

Back to top button