Answer for मेमोरी मेंटीनेन्ट कैसे क्या जाता है

⇨ यदि कम्प्यूटर काम करते समय बार बार हैंग हो रहा है तो आपको इसके मेमोरी डॉयग्नोस्टिक सेटअप को चलाना होगा। हम यह मानकर चल रहे हैं कि आपके कम्प्यूटर में ऑप रिंग सिस्टम के रूप में विंडोज़ 7 इंस्टॉल है। जब इस ऑ सिस्टम वाले कम्प्यूटर को आप ऑन करेंगे तो स्क्रीन पर सता. पहले विंडोज़ बूट मैनेजर आयेगा।

⇨ विंडोज़ बूट मैनेजर में दो भाग होते हैं एक भाग में विंडोज़ 7 को स्लेक्ट करने से सम्बन्धित विकल्प होते हैं और दूसरे भाग जिसका नाम Tools होता है में Windows Memory Diagnostic नामक विकल्प होता है।

⇨ आप टैब की दबाकर इस विकल्प को स्लेक्ट करें और एंटर की को दबा दें।

⇨ यदि आपके कम्प्यूटर की मेमोरी में कोई समस्या है तो इससे वह आपको पता चल जायेगी और आप मेमोरी स्टिक बदलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Back to top button