Answer for मेमोरी मॉड्यूल कैसे लगाया जाता है

जब आप मदरबोर्ड में प्रोसेसर को फिट कर लें तो मेमोरी चिप्स को मदरबोर्ड में लगाने का नम्बर आता है। आइये सीखते हैं कि यह कार्य कैसे किया जाता है
1. मेमोरी चिप या मॉड्यूल फिट करते समय भी वही सावधानियां बरतें जो आपने प्रोसेसर फिट करते समय बरती थीं।
2. यदि मदरबोर्ड में PCI एक्सपेंशन स्लॉट में कोई कार्ड लगा है तो इसे निकाल दें। हो सकता है कि यह मेमोरी चिप लगाते समय कोई परेशानी पैदा करे।
3. मेमोरी चिप वाले सॉकेट के क्लिप खोलें । मेमोरी चिप को इस सॉकेट में चित्रानुसार फिट करें
4. मेमोरी चिप को इस सॉकेट में इंसर्ट करके दबायें। इससे यह इसमें भली-भांति फिट हो जायेगा और इसका क्लिप भी बंद हो जायेगा।

Back to top button