Answer for मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क किसे कहते है

इस नेटवर्क को संक्षेप में MAN के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत शहर भर के या उसके आस-पास के क्षेत्रों के कम्प्यूटर आपस में जुड़कर कार्य करते हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।

स्टोरेज़ एरिया नेटवर्कः इसे संक्षेप में SAN भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत सर्वर को डेटा स्टोरेज़ उपकरणों से एक विशेष तकनीक के माध्यम से जोड़ते हैं। वर्तमान समय में इस तकनीक के रूप में फाइवर चैनल का प्रयोग किया जा रहा है।

सिस्टम एरिया नेटवर्कः इसे संक्षेप में SAN कहते हैं। इसके अंतर्गत बहुत ही उच्च क्षमता वाले कम्प्यूटर एक उच्च गति वाले कनेक्शन से क्लस्टर कॉन्फीगुरेशन के अंतर्गत आपस में जुड़ते हैं।

वर्तमान समय में लोकल एरिया नेटवर्क को और ज्यादा वर्गीकृत कर दिया गया है जिसकी वजह से सर्वर एरिया नेटवर्क, स्मॉल एरिया नेटवर्क, पर्सनल एरिया नेटवर्क, डेस्क एरिया नेटवर्क, कंट्रोलर एरिया नेटवर्क और क्लस्टर एरिया नेटवर्क जैसे शब्द प्रचलन में आ गये हैं। जब हम आमतौर पर नेटवर्क की बात करते हैं तो __LAN और WAN ही मुख्य हैं। नेटवर्क में प्रयोग किया गया एरिया शब्द वास्तव में दो कम्प्यूटरों या दो नेटवर्कों के बीच की भौतिक दूरी से संदर्भित होता है। जब हम दूरी पर आधारित नेटवर्क सिद्धांत की बात करते हैं तो MAN भी अब LAN और WAN के साथ प्रयोग किया जाने लगा है।

Back to top button