Answer for मैनिपुलेशन को समझने के क्या तरीके है

Block pattern को निम्न क्रियाओं द्वारा परिवर्तित (Manipulate) किया जाता है –
1. Extending Pattern: Block pattern को परिवर्तित करने के समय block की लम्बाई व चौड़ाई बढ़ाना extending pattern कहलाता है।
2. Decreasing Pattern: वस्त्र की आवश्यकता के अनुसार patien परिवर्तित करने के समय लम्बाई व चौड़ाई को घटाने को decreasing pattern कहते हैं।
3. Pleat Insertion: वस्त्र में स्टाइल तथा आवश्यकतानुसार flair को बढ़ाने के लिए प्लीट्स का प्रयोग करना pleats insertion कहलाता है।
4. Concealed Fullness: 37efa unknown aston À fullness को बढ़ाना या बचाना (save) Conceal कहलाता है। Pattern में _style के अनुसार dat की जगह gather अथवा किसी style से fullness देना ही Concealed Fullness कहलाता है। अर्थात् छुपे हुए रूप में fullness बनाना। इसके अतिरिक्त जब हम Darts में कोई परिवर्तन लाते हैं तो Dart Manipulation, जब Neck में पविर्तन लाते हैं तो Neck Manipulation तथा कॉलर में या कॉलर के लैपल में परिवर्तन करते हैं तो यह Lapple Manipulation कहलाता है। यानि आवश्यकतानुसार परिवर्तन करना ही Manipulation है। किसी भी पैटर्न को चतुराई से ठीक करना ही good manipulation है जिससे garment body पर ठीक फिट हो सके।

Back to top button