Answer for मैलट क्या होता है और ये कितने प्रकार का होता है ?

मुलायम (soft) हथौड़े को मैलट (mallet) कहा जाता है। इसका प्रयोग पतली शीट पर चोट लगाकर सीधी करने अथवा मोड़ने के लिए किया जाता है। इसके प्रहार से शीट पर निशान नहीं पड़ते। सॉफ्ट हथौड़ा बनाने के लिए लकड़ी, हार्ड रबड़, कच्चा चमड़ा (raw hide), नायलॉन (nylon), टफलॉन (tufflon), लैड (lead) अथवा ताँबा (copper) प्रयोग किया जाता है। धातु-चादर शाला में अधिकतर लकड़ी के मैलट ही प्रयोग किए जाते हैं। ये निम्न तीन प्रकार के होते हैं

स्टैण्डर्ड मैलट Standard Mallet
स्टैण्डर्ड मैलट के दोनों ओर से फेस (faces) समतल (flat) होते हैं। इसका प्रयोग चादर को सीधा करने (flattening) के लिए किया जाता है।

बॉसिंग मैलट Bossing Mallet
इसके दोनों सिरे गोलाई में होते हैं। इसका उपयोग चादर से बने पाइप अथवा अन्य कन्टेनर को अन्दर से बाहर की ओर ठोंकने के लिए किया जाता है, क्योंकि इसका उपयोग चादर को उभारने के लिए किया जाता है, इसलिए इसे बॉसिंग मैलट कहते हैं।

एण्ड फेक्ड मैलट End Faked Mallet
यह लकड़ी से बना क्रॉस पीन हथौड़ा के समान आकृति वाला मैलट होता है। इसका प्रयोग चादर को तार पर मढ़ने, फैलाने अथवा मोड़ने के लिए किया जाता है।

Back to top button