Answer for मैलेट (MALLET) क्या होता है ?

यह लकड़ी या रबर का बना एक हथौड़ा होता है, जो वाईंडिंग में क्वायलों को सही रूप देने तथा लोहे की पतली चादरों को सीधा मैलेट करने के काम में आता है। सीलिंग फेन और अन्य इलेक्ट्रिकल मोटरों के कवर को खोलते और लगाते समय भी इसका उपयोग किया जाता है।

पिसर (PINCER)
पिन्सर के सामने का भाग गोलाई लिये हुये रहता है। इसका उपयोग लकड़ी में से कीलों को निकालने के लिये किया जाता है। इसका साईज लंबाई के अनुसार लिया जाता है जैसे 10, 15 एवं 20 से.मी.

पाईप रिंच (PIPE RINCH)
पाईप रिंच का उपयोग लोहे या मोटे Pvc के पाईपों को पकड़ने, खोलने पाईप रिंच अथवा नटों को खोलने और कसने के लिये किया जाता है। इस पर लगे जबड़ों में से एक भाग स्थिर होता है तथा दुसरा भाग एडजस्टेबल होता है। जिसे एक एड्जस्टिंग नट के द्वारा इच्छित साईज में सेट किया जा सकता है।

वायर स्ट्रिपर (WIRE STRIPER)
वायर स्ट्रिपर का उपयोग तारों के ऊपर लगे प्लास्टिक के इन्सुलेशन को निकालने के लिये किया जाता है। वायर स्ट्रिपर पर अलग-अलग साईज के गोल-गोल खाने बने हुये होते हैं। इन खानों में तार को डालकर काटने से केवल इन्सुलेशन ही कटता है जिसे खींचकर निकाला जा सकता है। इसे इन्सुलेशन रिमुवर भी कहा जाता है।

सेन्टरपंच (CENTER PUNCH)
किसी धातु पर छेद करने से पूर्व, छेद – सेन्टर पंचा की जाने वाली जगह पर एक निशान लगाने के लिए सेन्टर पंच का उपयोग किया जाता है। सेन्टर पंच स्टील का बना हुआ होता है। इसके आगे के भाग पर नुकीला प्वाईंट तथा पीछे चौड़ा मत्था होता है। इसकी साईज 7.5 से.मी. तथा 10 से.मी. होता है

रेचीट बिट ब्रेस (RATCHET BIT BRACE)
रेचिट बिट ब्रेस का उपयोग बड़ी-बड़ी बल्लियों और मोटे लकड़ी के बोर्डो में छेद करने के लिये किया जाता है। इसका । साईज इसके अन्दर फिट होने वाले अधिकतम साईज के बिट से रेचिट्ट विट प्रेस लिया जाता है। इसको मध्य पर दिये गये हेण्डल से घुमाते हुये लकड़ी पर छेद किया जा सकता है। इलेक्ट्रिकल कार्यों के लिये 25 मि.मी. साईज के रेचिट बिट ब्रेस का उपयोग किया जाता है।

Back to top button