Answer for मैसेजिंग सर्विस किसे कहते है

मैसेज का अर्थ होता है संदेश। मैसेजिंग का अर्थ है संदेशों का आदान-प्रदान । वर्तमान समय में कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों से ही मैसेजों का आदान-प्रदान किया जाता है। पहले जहां केवल टेक्स्ट मैसेजों को ही भेजा जा सकता था वहीं अब किसी भी तरह के मैसेज को कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों से भेजा जा सकता है और रिसीव किया जा सकता है।

– कम्प्यूटर से मैसेज भेजने का सबसे शक्तिशाली तरीका है ई मेल सेवा। इसके जरिये आप टेक्स्ट के अलावा किसी भी तरह के मैसेज को फाइल के रूप में अटैच करके भेज सकते हैं। इसमें इंटरनेट जैसे विशाल नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है और कुछ खास प्रोटोकॉल्स का प्रयोग किया जाता है।

वर्तमान समय में सामान्य टेक्स्ट मैसेज के अलावा मल्टीमीडिया मैसेजों को भी आसानी से भेजा जा सकता है और फिर प्राप्त किया जा सकता है। इन्हें mms के नाम से भी जाना जाता है। इन मैसेजों का आदान-प्रदान करने के लिये कम्प्यूटर और मोबाइल फोन दोनों को प्रयोग किया जाता है।

→ डिजिटल कम्प्युनीकेशन के शुरुआती दिनों में जब केवल टेक्स्ट मैसेजों का मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिये आदान-प्रदान किया जाता था तो इसे sms के नाम से जाना जाता था। इसका पूरा नाम शार्ट मैसेज सर्विस है। हिंदी में इसे संक्षिप्त संदेश सेवा कहते हैं। यह वह मैसेजिंग सेवा है जो वास्तव में मैसेजिंग सर्विस का पर्याय है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें –

वास्तव में यह एक संचार प्रोटोकॉल होता है। इसका प्रयोग मोबाइल टेलीफोन उपकरणों के बीच छोटे या लघु संदेशों का आदान-प्रदान करने में होता है। यह वास्तव में दुनिया का सबसे बड़ा संचार प्रोटोकॉल है। वर्तमान समय में 2.4 अरब यूजर इसका प्रयोग करते हैं।

– वर्तमान समय में इस तकनीक का प्रयोग करके 160 अक्षरों तक ही को भेजा जा सकता है। इसे कम्प्यूटर और स्मार्ट मोबाइल फोन्स से लेकर अन्य स्मार्ट मोबाइल डिवाइसों पर प्रयोग किया जाता है।

इस मैसेजिंग सर्विस में ANSI CDMA नेटवर्क, डिजिटल AMPS, सेटेलाइट और लैंडलाइन तक को प्रयोग किया जाता है। अब जबकि GSM तकनीक का जमाना है तो इसका प्रयोग इस सेवा पर किया जाने लगा है।

• एसएमएस गेटवे, इस मैसेजिंग सर्विस में प्रयोग होने वाली नयी तकनीक है। यह SS7 कनेक्टिविटी पर आधारित है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्थगन मॉडल भी कहा जाता है। इसका प्रयोग करके एसएमएस को लोगों को सीधा भेजने के लिये किया जा सकता है। इसमें किसी दूसरे मोबाइल ऑपरेटर का सहारा लेने की जरूरत नहीं होती है। इसमें न तो संदेशों के खो जाने का भय होता है और न ही विलम्ब होने का।

– मैसेज सर्विस सेंटर, इंटरवर्किंग एंव गेटवे एमएससी (MSCs) के गेटवे से होते हुए सावर्जनिक लैंडलाइन मोबाइल नेटवर्क (PLMN) अथवा PSTN के साथ संचार करते हैं।

उपभोक्ता जनति संदेशों को एक हैंडसेट से सेवा केंद्र तक भेजा जाता है और इन्हें स्थिर नेटवर्क अथवा वैल्यू एडेड सर्विस प्रोवाइडरों के मोबाइल यूजर अथवा ग्राहकों के लिये भी बनाया जा सकता है। ग्राहक स्थगित संदेशों को सर्विस सेंटर से गंतव्य हैंडसेट तक ले जाया जाता है और इनकी उत्पत्ति स्थिर नेटवर्क वाले ग्राहकों अथवा VASP जैसे अन्य स्रोतों वाले मोबाइल यूजर से हो सकती है।

• किसी ग्राहक या उपभोक्ता के फोन पर ई-मेल का उपयोग करते हुए संदेश भेजना भी इससे सम्भव है। AT&T मोबाइल और कुछ अपनी वेबसाइट मेलसर्वर के माध्यम से इसे करने की सक्षमता प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिये यदि आपके एटीएंडटी ग्राहक से ई-मेल की इच्छा प्रकट की है जिसका नंबर 222222222 था तब आप संदेश को 222222222@txt.att.net पर भेजेगें। संदेश भेजने के लिये आपको किसी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है किंतु इसकी सीमा 140 अक्षर तक है।

Back to top button