Answer for मॉनीटर किसे कहते है

कम्प्यूटर पर हम जो भी डेटा टाइप करते हैं, या उसे जो भी निर्देशन देते हैं वह सब कुछ मॉनीटर पर ही दिखाई देता है। जैसे ही कम्प्यूटर ऑन होता है तो पहला डिस्प्ले मॉनीटर पर आता है और इसी से हम समझते हैं कि कम्प्यूटर ऑन हो गया है और पोस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। चाहे डेटा एंट्री को या किसी सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन, या फिर नेट सर्किंग सभी मॉनीटर पर ही डिस्प्ले होता है। यह कम्प्यूटर की प्रमुख आउटपुट यूनिट है। निम्न कम्प्यूटर सिस्टम के साथ आप ख्त मॉनीटर को आउटपुट डिवाइस के रूप में देख सकते हैं मॉनीटर का निर्माण वास्तव में टेलीविजन पर आधारित था। यह भी कहा जा सकता है कि हम मनोरंजन के लिये किस टेलीविजन का प्रयोग कर रहे थे उसे ही थोडे फेरबदल के बाद कम्प्यूटर के मॉनीटर में बदल दिया गया। आइये इस अध्याय में इसी मुख्य आउटपुट यूनिट के विभिन्न रूपों का अध्ययन करें और समझें कि आज के समय में मॉनीटर की तकनीक कहां तक पहुंच गयी है।

Back to top button