Answer for मोटिफ क्या हॉट है और ये कैसे बनता है ?

यह बने-बनाए तथा स्वनिर्मित दोनों ही तरह के होते हैं। जो आकृति पसन्द हो उसको कपड़े पर बनाकर धागे द्वारा चेन स्टिच बनाकर, उसके ऊपर बटन होल स्टिच से फिनिशिंग देकर बाह्य किनारों को छोटी कैंची द्वारा काट देते हैं। फिर उस तैयार आकृति को चाम्पे के टांके से अथवा तुरपाई से जहाँ पर चाहे लगा सकते हैं। बच्चों के वस्त्रों पर यह आकृतियां बहुत लगाई जाती हैं। आजकल तो बड़े भी अपनी जीन्स में लगवाते हैं। जेब पर, हिप पर अथवा घुटनों पर, ताकि पैंट वहाँ से हल्की न होने पाए।

Back to top button