Answer for मोबाइल ग्राफिक प्रोसेसर किसे कहते है

कम्प्यूटर के वीडियो प्रोसेसरों में फ्रेम बफर, ग्राफिक्स एक्सीलिरेटर, 3D ग्राफिक्स प्रोसेसर, इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स जैसी तकनीकों का प्रयोग किया जाता है। इनमें फ्रेम बफर सबसे धीमी गति से काम करने वाली तकनीक है जोकि कम्प्यूटर के सीपीयू में होती है। वर्तमान समय में इसका प्रयोग बंद हो गया है।
इस समय GPU तकनीक को प्रयोग किया जाता है जोकि तेज गति से काम करती है और 2D तथा 3D ऑब्जेक्टों को डिस्प्ले करने में सक्षम होती है। यदि वर्तमान में प्रयोग किये जा रहे मोबाइल ग्राफिक प्रोसेसरों की विशेषताओं की बात करें तो इसमें निम्न विशेषतायें होती हैं –

⇨ ये डायरेक्ट एक्स 9.0 या इसके एडवांस संस्करणों को सपोर्ट करते हैं। इसकी वजह से यह उच्च क्वालिटी की रैंडरिंग करने में सक्षम होते हैं और लाइटिंग एंड शेडिंग इफेक्ट लगाने में सक्षम होते हैं।
⇨ इनमें पॉवर मैनेजमेंट क्षमता होती है जिसकी वजह से ये विद्युत पॉवर को सेव करने में सक्षम होते हैं और कम गर्मी उत्सर्जित करते हैं।
⇨ ये DVD (MPEG-4) तथा वेब वीडियो प्लेबैक क्षमता से युक्त होते हैं।
⇨ ये एक साथ अनेक मॉनीटरों को सपोर्ट कर सकते हैं और इनमें VGA के अलावा DVI सपोर्ट भी होता है।
⇨ इनमें TV आउट सुविधा भी समाहित होती है।

⇨ इनमें ऑनबोर्ड मेमोरी होती है और यह न्यूनतम 128MB तक हो सकती है। चूंकि आज के लैपटॉप्स में प्रयोग होने वाले ग्राफिक्स प्रोसेसर बहुत ज्यादा शक्तिशाली होते हैं इसलिये इन्हें ठंडा रखने के लिये हीट सिंक का प्रयोग भी होने लगा है। यदि वीडियो मेमोरी की लोकेशन की बात करें तो यह निम्न स्थानों पर हो सकती है
⇨ मदरबोर्ड में लगे डेडीकेटेड मेमोरी चिपों में। ⇨ मेन मेमोरी की शेयरिंग

⇨ ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ
कम्प्यूटर में लगी मेमोरी का आकार डिस्प्ले के रेजोल्यूशन को प्रभावित करता है तथा कलर डेप्थ को घटाता या बढ़ाता है। यदि आप 3D मोड में काम करते हैं तो ज्यादा मेमोरी से रैंडरिंग तेज होती है और उच्च रेजोल्यूशन भी प्राप्त होता है। यदि आप कम्प्यूटर पर 3D रैंडरिंग या वीडियो एडीटिंग जैसे कार्य करते हैं तो इसके लिये आपके सिस्टम में ज्यादा से ज्यादा वीडियो रैम होनी चाहिये। यदि वीडियो रैम कम है तो कम्प्यूटर की बॉयोस सेटअप को खोलें और उसमें दिये विकल्पों से ग्राफिक्स के लिये रिजर्व मेमोरी के आकार को बढ़ायें। यदि इससे भी काम न चले तो कम्प्यूटर में और ज्यादा मेमोरी लगवायें। यदि आप कम्प्यूटर में एक्सटर्नल वीडियो सुविधा को सक्रिय करना चाहते हैं तो इसके लिये प्रत्येक कम्पनी कुछ विशेष कीज उपलब्ध कराती है। आजकल प्रयोग होने वाले कम्प्यूटर की ये कीज निम्न हैं

⇨ Award – Fn + F6
⇨ Compaq – Fn + F4
⇨ Dell – Fn + F8
⇨ Gatway – Fn + F3
⇨ IBM – Fn + F7
⇨ Toshiba – Fn + F5

डिस्प्ले की सेटिंग को बदलने के लिये कम्प्यूटर के की-बोर्ड में बनी Fn की को दबाकर रखें और फिर फंक्शन की को दबायें। यदि आप. मल्टीपल मॉनीटर के सपोर्ट को एक्टीवलेट करना चाहते हैं तो इसके लिये डेस्कटॉप में खाली स्थान पर राइट क्लिक करें और स्क्रीन पर माउस के शार्टकट मीनू के आने के बाद उसमें दिये प्रॉपर्टीज नामक कमांड को क्लिक करें। प्रॉपटीज कमांड के विकल्प बॉक्स में बने सेटिंग टैब को खोलें और Display विंडो से सेकेंड विकल्प को स्लेक्ट करें।

Back to top button