Answer for यूनिक्स-टू-यूनिक्स कापी-UUCP क्या होता है

UUCP को यूनिक्स-टू-यूनिक्स कापी (Unix to Unix copy) से लिया गया है। यह एक स्टैण्डर्ड (standard Unix Utility) है,जो यूनिक्स सिस्टम के बीच इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन को सिरियल कनेक्शन और टेलीफोन लाइन का उपयोग करके मैनेज करती है। इस कम्यूनिकेशन पैकेज की खोज 1970 के दशक के मध्य में माइल लेस्क (Mile Lesk) के द्वारा बेल लेबोरेट्री में कि गई थी, जिससे इन-हाउस यूनिक्स सिस्टम के बीच सिरियल कम्यूनिकेशन हो सके। 1978 में इसको रिवाइज्ड किया गया और 1980 में फिर से रिवाइज्ड किया गया। इस वर्णन को हनीबैर (HoneyBer) UUCP कहा गया। एक सबसे नयी वर्जन जिसे टेलर UUCP के रुप में जाना जाता है, कुछ सिस्टम पर उपलब्ध है, विशेष कर लाइनक्स (Linux)| UUCP निम्न सुविधाएँ देती है

– दो हॉस्ट (Host) के बीच फाइल ट्रांसफर करना।

– यूजनेट ग्रुप और ई-मेल के लिए कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल ।

– कम्यूनिकेशन उपकरणों पर नियंत्रण।

UUCP पैकेज को मैनेज करने के लिए उपकरणों की सुविधाओं का समूह। UUCP हमेशा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा सेटअप की जाती है। UUCP की संरचनाओं में निम्नलिखित चीजें होती है

– आपने सिस्टम को यह बताना कि आपके कम्प्यूटर पर कौन सा मॉडम है और कहाँ स्थित है।

– यह बतलाना कि मॉडम से कैसे बात करें। सभी दूसरे सिस्टम कि लिस्ट बनाना जो आपसे अपने फोन नंबर और पासवर्ड के साथ कनेक्ट है।

UUCP नेटवर्क पूरे विश्व में पाई जाती है, और उन यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण काम करती है, इंटरनेट को सीधे कनेक्ट नहीं कर सकते। क्योंकि सभी सिस्टमों पर UUCP उपलब्ध होती है इसलिए इसमें कई और एप्लिकेशन को भी इसके अनुरुप बनाया गया है। क्योंकि UUCP इनहाउस यूज (Inhouse use) के लिए डिजाइन की गई है, इसके अन्दर कुछ ऐसे गुण हैं जिससे ये आजकल के क्रेकर्स, वायरस और वार्स से कम सुरक्षित रहती है।

Back to top button