Answer for राउटिंग एंड रिमोट एक्सेस सर्विसेज (RRAS) किसे कहते है

राउटिंग एंड रिमोट एक्सेस सर्विसेज या RRAS का प्रयोग विंडोज़ सर्वर 2008 R2 में होता है। यह रिमोट यूजर को साइट-टु-साइट कनेक्टिविटी की सुविधा VPN या डायलअप कनेक्शन के द्वारा प्रदान करता है। RRAS में निम्न कम्पोनेंट होते हैं

रिमोट एक्सेस: RRAS का प्रयोग करके आप वर्चुअल नेटवर्क कनेक्शनों को संस्थागत नेटवर्क के लिये तैनात कर सकते हैं। इसके अलावा आप दो अलग-अलग लोकेशनों पर रखे सर्वरों के मध्य साइट-टु-साइट वीपीएन (VPN) कनेक्शन क्रियेट कर सकते हैं।

– राउटिंग: RRAS एक सॉफ्टवेयर के साथ-साथ ओपन प्लेटफार्म होता है जिसका प्रयोग राउटिंग और नेटवर्किंग के लिये किया जाता है। यह आपको सिक्योर वीपीएन कनेक्शनों का प्रयोग करके लोकल एरिया नेटवर्क में और वाइड एरिया नेटवर्क में या फिर इंटरनेट इंवायरनमेंट में व्यवसायिक गतिविधियों के लिये राउटिंग सर्विसेज प्रदान करने का ऑफर देता है। राउटिंग का प्रयोग मल्टीप्रोटोकॉल लैन-टु-लैन, लैन-टु-वैन, वीपीएन (VPN) और नेटवर्क एड्रेस ट्रांसलेसन (NAT) राउटिंग सर्विसेज के लिये होता है।

Back to top button