Answer for रावल प्लग टूल किसे कहते है ?

इसका उपयोग पत्थर और ईटों की दीवार में रावल प्लग टूल पतली गिट्टी लगाने हेतु दीवार में सुराख करने के लिये किया जाता है। रावल प्लग टूल के दो भाग होते हैं। (1) होल्डरेयह माईल्ड स्टील का बना हुआ होता है तथा (2) टूल बिट यह कार्बन स्टील का बना हुआ होता है। प्रयोग करते समय इसे धीरे-धीरे घुमाते रहना चाहिये। इसका उपयोग धातुओं पर सुराख बनाने या चिन्ह लगाने के लएि नहीं करना चाहिए। इसकी साईज़ इसमें लगने वाले बिट के अनुसार होता है। जैसे- 8, 10, 12 एवं 14 आदि।

लाईन टेस्टर
लाईन टेस्टर का उपयोग वायरिंग में सप्लाई की फेस तर को खोजने के लिये। किया जाता है। इसकी बाडी प्लास्टिक की होती है। जिसके अंदर एक नियॉन बल्ब लगा हुआ होता है। लाईन टेस्टर के आगे का भाग स्क्रू ड्राईवर की तरह होता है तथा पीछे के भाग पर एक मेटलिक टोपी लगी हुई होती है। लाईन टेस्टर अलग-अलग वोल्टेज रेटिंग के आते हैं जैसे 500 और 100CV रेटिंग के।

कैंची (scISSOR)
कैंची की साईज लंबाई के अनुसार होती है, जैसे 15 से.मी. और 20 से.मी. इलेक्ट्रिक कामों में कैंची का उपयोग लेदराईड पेपर, एम्पायर क्लाथ तथा । कैंची स्लीव आदि को काटने के लिये किया जाता है।

Back to top button