Answer for रिमूवेबल मीडिया का प्रयोग क्यों किया जाता है

कम्प्यूटर में डेटा स्टोर करने के लिये या सॉफ्टवेयरों को सेव करके रखने के लिये डेटा स्टोरेज मीडिया की जरूरत होती है। एक सामान्य कम्प्यूटर सिस्टम में हार्ड डिस्क के रूप में स्थायी डेटा स्टोरेज मीडिया लगा होता है। लेकिन सभी कार्यों के लिये यह काफी नहीं है, इसलिये ऐसे डेटा स्टोरेज मीडिया की जरूरत होती है जिसे जरूरत के समय कम्प्यूटर में लगाकर प्रयोग कर लिया जाये और जब जरूरत न हो तो निकाल लिया जाये। कम्प्यूटर की रिमूएबल डेटा स्टोर करने की डिवाइसों को दो वर्गों में रखा जा सकता है
1. लो कैपेसिटी डेटा स्टोरेज डिवाइस
2. मीडियम कैपेसिटी डेटा स्टोरेज डिवाइस
3. बल्क डेटा स्टोरेज डिवाइस

कम्प्यूटिंग में आप चाहे लो कैपेसिटी डेटा स्टोरेज डिवाइस को प्रयोग करें या फिर बल्क डेटा स्टोरेज डिवाइस को, सभी के लिये निम्न तकनीकों का प्रयोग होता है
⇨ मैग्नेटिक डेटा स्टोरेज
⇨ ऑप्टिकल डेटा स्टोरेज
⇨ WROM डेटा स्टोरेज

Back to top button