Answer for रिमोट एक्सेस ऑथेन्टीकेशन प्रोटोकॉल क्या होता है

यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ के द्वारा सपोर्ट करने वाला रिमोट एक्सेस ऑथेन्टीकेशन प्रोटोकॉल समूह होता है। यह अन-ऑथेन्टीकेटेड एक्सेस को सपोर्ट नहीं करता है। इसका अर्थ है कि यह यूजर नेम और पासवर्ड नहीं है तो भी यह काम करता है। इसके अंतर्गत अनेक सब-प्रोटोकॉल आते हैं। इस सब प्रोटोकॉल का प्रयोग इनके सिक्योरिटी स्तर से किया जाता है। आइये एकएक करके इन प्रोटोकॉल्स के बारे में समझें

– EAP: इस प्रोटोकॉल का प्रयोग पूरी तरह से यूजर के विवेकाधीन होता है। जब आप किसी रिमोट एक्सेस कनेक्शन के द्वारा ऑथेन्टीकेशन स्कीम का प्रयोग करते हैं तो इसे प्रयोग किया जाता है। यह प्रोटोकॉल सबसे मजबूत सिक्योरिटी प्रदान करता है। इसके ऑथेन्टीकेशन वैरियेशन्स में बहुत ज्यादा लचीलापन होता है।

MS-CHAP V2: यह प्रोटोकॉल दो-तरफा आपसी समझ पर आधारित ऑथेन्टीकेशन को सपोर्ट करता है। जब रिमोट एक्सेस सर्वर यूजर पासवर्ड का प्रयोग करते हुए एक्सेस करने के लिये डायलिंग करता है तो रिमोट एक्सेस क्लाइंट वेरीफिकेशन को रिसीव करता है। यह CHAP से ज्यादा मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है।

CHAP : यह प्रोटोकॉल मैसेज डाइजेस्ट 5 (MD5) स्कीम को प्रयोग करते हुए रिस्पांस को इनक्रिप्ट करता है। यह वास्तव में PAP का परिष्कृत संस्करण है। इसे पासवर्ड को वैलिडेट करने के लिये प्लेन टेक्स्ट संस्करण की जरूरत होती है। यह आपको किसी भी छद्म वेश धारी रिमोट सर्वर से प्रोटेक्ट नहीं कर सकता है।

– PAP: यह प्रोटोकॉल भी प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड को प्रयोग करता है। इसका प्रयोग उस समय होता है जब रिमोट एक्सेस क्लाइंट और रिमोट एक्सेस सर्वर आपस में किसी ज्यादा सुरक्षित वैलिडेशन की फार्म पर नेगोसियेट नहीं कर पाते हैं।

Back to top button