Answer for रिमोट एक्सेस नेटवर्क पॉलसीज़ (RAAS) किसे कहते है

रिमोट एक्सेस नेटवर्क के संदर्भ में इन पॉलसीज़ का विकास माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा किया गया है। इनका प्रयोग विंडोज़ सर्वर 2008 और विंडोज़ सर्वर 2008 R2 के समय से हो रहा है। आइये इन पॉलसीज़ को समझें कि इनका क्या फायदा है

– इन पॉलसीज़ का प्रयोग राउटिंग और रिमोट एक्सेस सर्वर के द्वारा किया जाता है और ये रिमोट एक्सेस को कंट्रोल करने के लिये इन पॉलसीज़ को क्रियेट करके इन्हें स्टोर करते हैं। यह वास्तव में एक क्रमबद्ध नियमों का सेट होता है जो यह निर्धारित करते हैं कि कनेक्शन किस तरह से ऑथराइज्ड हो या फिर रिजेक्ट । प्रत्येक रूल के संदर्भ में निम्न में एक या एक से अधिक प्रॉपर्टीज़ शामिल हो सकती हैं

Conditions: ये प्रॉपर्टीज़ उन कंडीशन को सक्रिय करती हैं जिनकी वजह से कनेक्शन रिकवेस्ट, नेटवर्क पॉलिसी से मैच होती है। यदि कंडीशन्स, कनेक्शन रिकवेस्ट की पॉलिसी मैच में कॉन्फीगर होती है तो NPS नेटवर्क पॉलिसी में निर्धारित की गयी सेटिंग को कनेक्शन पर एप्लाई करती है। कंडीशन का प्रयोग यह सुनिश्चित करने के लिये भी किया जाता है कि कौन सी नेटवर्क पॉलिसी कनेक्शन रिक्वेस्ट के लिये ज्यादा दबाब डाल रही है। जो कनेक्शन रिक्वेस्ट कंडीशन से मैच नहीं करती है वह कम से कम एक पॉलिसी को तो अवश्य ही रिजेक्ट करती है।

Constraints: ये पॉलिसी के अतिरिक्स पैरामीटर होते हैं जिनकी जरूरत कनेक्शन के लिये पडती है। जब एक नेटवर्क पॉलिसी स्लेक्ट हो जाती है तो पॉलिसी में मौजूद constraints कनेक्शन रिकवेस्ट के लिये दबाब बनाते हैं। यदि किसी constraints को कनेक्शन रिक्वेस्ट के द्वारा सपोर्ट नहीं किया जाता है तो एनपीएस कनेक्शन रिकवेस्ट को रिजेक्ट कर देता है।

Settings: इन प्रॉपर्टीज़ का प्रयोग सेटिंग को कॉन्फीगर . करने के लिये होता है, इन्हें एनपीएस कनेक्शन रिकवेस्ट के लिये एप्लाई करता है लेकिन यह कार्य उसी अवस्था में होता है जब नेटवर्क कंडीशन, नेटवर्क पॉलिसी से मैच करती हों।

– एक पॉलिसी जिसमें रूल्स का सेट समाहित हो उसमें भी प्रॉपर्टीज होती हैं जो इस बात को सक्रिय या निष्क्रिय करती हैं कि किसे RRAS सर्वर के द्वारा अनुमति मिलेगी या किसे मना कर दिया जायेगा।

– यदि कनेक्शन ऑथराइज्ड है तो नेटवर्क पॉलिसी कान्सट्रेन कनेक्शन के लिये प्रतिबंधों का सेट रिप्रजेन्ट करते हैं।

– ‘रिमोट एक्सेस नेटवर्क पॉलिसीज़ कनेक्शन को ऑथराइज करने से पहले कनेक्शन सेटिंग कि एक संख्या को वैलिडेट करती हैं, इनमें निम्न आइटम शामिल होते हैं

– एक्सेस परमीशन
रमश एड कम्युनाकशन टक्नालाजा सिस्टम मेंटीनेन्स
– ग्रुप मेम्बरशिप
– टाइप ऑफ कनेक्शन – टाइम ऑफ डे
– ऑथेन्टीकेशन मैथड
– एक्सेस सर्वर आइडेन्टिटी
– एक्सेस क्लाइंट फोन नंबर अथावा MAC एड्रेस

– जब कनेक्शन ऑथराइज्ड हो जाता है और नेटवर्क पॉलिसीज़ में निर्धारित सभी कंडीशन्स मैच हो जाती हैं तो नेटवर्क पॉलिसी कनेक्शन कान्सट्रेंट या बाध्यताओं को स्पेसीफाई करती है। इसमें निम्न तत्व शामिल होते हैं

• आइडल टाइम आउट टाइम
– मैक्सिमम सेशन टाइम
– इनक्रिप्शन स्टैंथ
• आईपी पैकेट फिल्टर
• आईपी एड्रेस फॉर पीपीपी कनेक्शन
– स्टैटिक राउट्स
– रिमोट एक्सेस नेटवर्क पॉलिसीज़ दो तरीकों से ऑथराइजेशन को मान्यता प्रदान करती हैं
• यूजर एकाउंट के द्वारा
• ग्रुप मेम्बरशिप के द्वारा

Back to top button