Answer for रीमिंग सहायक किसे कहते है और इसके कितने प्रकार होते है ?

रीमिंग सहायकों के अन्तर्गत रीमर आते हैं जिनका उपयोग किसी ड्रिल किए सुराख को परिष्कृत करने के लिए, किसी सुराख को बड़ा करने के लिए, किसी सुराख को टेपर करने के लिए और किसी टेढ़े सुराख को सीधा करने के लिए किया जाता है। रीमर हाई-कार्बन स्टील, हाई-स्पीड स्टील या अलॉय स्टील के बने होते हैं। यह गोल रॉड में कई सीधे ग्रूव या फ्ल्यूट काटकर बनाया जाता है। इसके प्रयोग करने की क्रिया रीमिंग कहलाती है।

प्रकार Types
विभिन्न कार्यों के लिए निम्नलिखित प्रकार के रीमर प्रयोग किए जाते हैं

हैण्ड रीमर Hand Reamer
इसका प्रयोग ड्रिल द्वारा किये गए सुराखों को साफ करने के लिए किया जाता है। इसकी बॉडी पर सीधे या स्पाइरल ग्रूव या फ्ल्यूट कटे होते हैं। इसकी शैंक में ऊपर की ओर चौकोर टैंग बनी होती है, जिसमें हैण्डिल फँसाकर हाथ द्वारा घुमाया जाता है। इसी कारण यह हैण्ड रीमर कहलाता है।

मुख्य भाग Main Parts
हैण्ड रीमर के मुख्य भाग निम्नलिखित हैं
अक्ष (Axis) रीमर के ऊपर सेन्टर में उभरी रेखा।
शारीरिकी (Body) रीमर के सिरे तक का वह भाग जो शैंक के नीचे रहता है।
शैंक (Shank) रीमर का वह भाग जो बॉडी के ऊपर पकड़ने के लिए बना होता है।
सर्कुलर लैण्ड (Circular Land) कटिंग एज के पास की बेलनाकार ग्राउण्ड सतह जो लैण्ड के एज तक लीड करती है।
टेपर लीड (Taper Lead) टेपर किया गया प्रवेश द्वार पर रहने वाला कटिंग एज है, जो सुराख की गई कटिंग और फिनिशिंग में सहायता करता है।
बेवेल लीड (Bevel Lead) वह भाग जो रीमर कटिंग के प्रवेश छोर के होल में प्रवेश करता है।
बेवेल लीड कोण (Bevel Lead Angle) रीमर अक्ष तथा बेवेल लीड के कटिंग एज से बना कोण।
टेपर लीड कोण (Taper Lead Angle) टेपर तथा रीमर अक्ष के कटिंग एज से बना कोण।

मशीन रीमर Machine Reamer
इनका प्रयोग उत्पादन कार्यों में मशीन की सहायता से किया जाता है। मशीन में इन्हें ड्रिल चक अथवा स्लीव के द्वारा पकड़ा जाता है।

Back to top button