Answer for रेडियल ड्रिलिंग मशीन क्या है

रेडियल ड्रिलिंग मशीन
Radial Drilling Machine साधारण ड्रिल मशीनों में स्पिण्डल अपनी जगह पर स्थिर रखा जाता है तथा जॉब को ही सरका कर या टेबल को चलाकर ड्रिल प्वॉइण्ट को स्पिण्डल के नीचे उचित स्थान पर लाया जाता है। बहुत बड़े जॉब को बार-बार सरकाना कठिन कार्य है। रेडियल ड्रिल मशीन से जॉब के एक प्लेन के सभी होल जॉब की एक ही सेटिंग में कर सकते हैं। इसमें जॉब को स्पिण्डल के नीचे सेट करने की बजाय स्पिण्डल को ही जॉब के ऊपर वांछित स्थान पर ले जाकर लॉक कर दिया जाता है। इस मशीन के नीचे एक ढलवाँ लोहे का आधार (Base) होता है। इस आधार के किनारे पर एक बेलनाकार पिलर (Pillar) लगा होता है। इस पिलर पर एक रेडियल भुजा घूम सकती है। इस रेडियल भुजा पर एक स्पिण्डल हैड स्लाइड करता है। रेडियल आर्म ऊपर-नीचे चलती है। रेडियल आर्म को स्तम्भ के चारों ओर दबाव देकर घुमाया जा सकता है, रेडियल आर्म पर स्थित स्पिण्डल के आर्म को दाएँ-बाएँ कहीं भी ले जाया जा सकता है। स्पिण्डल को घुमाने के लिए स्पिण्डल हैड के ऊपर एक अलग विद्युत मोटर होती है। फीड देने के पहले रेडियल आर्म तथा स्पिण्डल को एक निश्चित स्थान पर लॉक कर दिया जाता है। फीड, हैण्डिल द्वारा मैनुअली (Manually) दी जा सकती है। इसमें ऑटोमैटिक फीड का भी प्रबन्ध रहता है।

Back to top button