Answer for रेती का उपयोग कहा किया जाता है ?

रेती, जिसे सामान्यतः फाईल के नाम से जाना जाता है, का उपयोग लोहे या लकड़ी को आवश्यकतानुसार आकार प्रदान करने में और उनकी सतहों को समतल कर चिकना बनाने के लिये किया जाता है। रेती कार्बन स्टील की बनी हुई होती है तथा इसके दोनों सतहों पर खुरदुरे दांतें बने हुये होते हैं।

फ्लेट रेती (FLAT FILE)
इस प्रकार के फ्लेट रेती की लंबाईफ्लेट फाईल का लगभग दो तिहाई हिस्सा समानान्तर होता है और फिर हेण्डल की ओर यह पतली होती जाती है। इस रेती की दोनों सतहें खुरदुरी होती है। रेती का साईज हेण्डल को छोड़कर लंबाई में लिया जाता है। यह भिन्न-भिन्न साईज जैसे- 15, 20, 25, 30 एवं 35 से.मी. में उपलब्ध हैं। यह रेती अलग-अलग क्वालिटी एवं कट्स जैसे- रफ, फाईन, सिंगल कट व डबल कट आदि में आती है।

राऊण्ड रेती (ROUND FILE)
यह रेती आकार में गोल होती है।राऊण्ड फाईल तथा यह छेदों को खोलने और गोल करने के काम में आती है।

हॉफ राऊण्ड फाईल (HALF ROUND FILE)
इस रेती की एक सतह गोल तथाहाफ राऊण्ड फाईल । दुसरी सतह चपटी होती है। इस रेती का उपयोग हॉफ राऊण्ड या अर्द्धवृत्ताकार आकृति बनाने के लिये किया जाता है।

स्क्वेयर रेती (SQUARE FILE)
स्क्वेयर रेती, आकार में वर्गाकार होती है। तथा लंबाई में यह लगभग 2/3 भाग तक
3 स्क्वेयर फाईल समानान्तर होती है और फिर पतली होती जाती है। इस स्क्वेयर रेती का उपयोग कोनों और दरारों को समतल करने के लिये किया जाता है।ट्राईएंगुलर

रेती (TRIANGULAR FILE)
ट्राई एंगुलर रेती का आकार लंबे त्रिभुज । जैसे होता है। इस रेती का उपयोग लकड़ी काटने । की ऑरी के दांतों को तेज करने तथा 90° से कम कोण वाले कोनों को समतल बनाने के लिये किया जाता है।

Back to top button