Answer for रेती क्या होती है रेती कितने प्रकार की होती है

रेती क्या होती है

किसी कार्यखण्ड की सतह से खुरदरी सतह (Rough Surface) वाले टूल को रगड़कर पदार्थ को चूर्ण के रूप में हटाने की प्रक्रिया को रेतना (Filing) कहते हैं तथा इस टूल को रेती (File) कहा जाता है। रेती का टर्नर द्वारा टर्नर शॉप में प्रयोग किया जाता है। टर्नर शॉप में एक पार्ट के अनुरूप दूसरे पार्ट के आकार व साइज को तैयार किया जाता है। इसके लिए दूसरे पार्ट को फाइलिंग (Filing) द्वारा धीरे-धीरे रगड़ते रहते हैं तथा पहले पार्ट को उसमें फिट करके चैक करते रहते हैं। इस प्रकार अन्त में आवश्यक फिटिंग प्राप्त करते हैं। रेती के द्वारा हम प्लेन सतह (Plain Surface), वक्र सतह (Curved Surface), सीधी झिरी (Straight Slots), वृत्ताकार या आयताकार होल (Circular Or Rectangular Holes) लगभग प्रत्येक प्रकार की आकृति (Shape) पर से फालतू (Extra) पदार्थ को बारीक कणों के रूप में हटा सकते हैं। इसके लिए विभिन्न आकार व साइज (Shapes And Sizes) की रेतियाँ बाजार में उपलब्ध हैं।

रेती कितने प्रकार की होती है

Ferrule
Tang
Tang
File length
Handle
Shoulder Heel
Tip or point
Edge
Side

Back to top button