Answer for रेशे कों कैसे अलग किया जाता है

अब इन गले हुए बंडलों से रेशे अलग करने के लिए बंडलों को पीटते हैं – लोहे की छड़ से या मूठ से दबा दबा कर लकड़ी के टुकड़े अलग किए जाते हैं। यह कार्य हाथों के द्वारा तथा मशीनों के द्वारा भी होने लगा है। किन्तु हाथ से अधिक अच्छे रेशों की प्राप्ति होती है। 5. कंघी करके साफ करना (Hacking by combing) : लोहे की कंघी के आकार के यंत्र से रेशों को साफ किया जाता है। इस क्रिया में यह लाभ होता है कि बड़े और छोटे रेशे अलग हो जाते हैं। अब छोटे रेशों से निम्न श्रेणी के तथा बड़े रेशों से उत्तम श्रेणी के वस्त्र बनाते हैं।

Back to top button