Answer for रो और कॉलम को हाइड/अनहाइड कैसे किया जाता है

वर्कशीट की किसी भी रो या कॉलम को यदि आप स्क्रीन पर डिस्प्ले करना चाहते हैं या फिर उसे छुपाना चाहते हैं तो यह कार्य बहुत ही सरलतापूर्वक किया जा सकता है। आइए सीखते हैं कि यह कार्य कैसे करें
– यदि आप रो को हाइड या अनहाइड करना चाहते हैं तो एक सेल को स्लेक्ट करें तथा कंट्रोल की के साथ 9 की को दबा दें। इससे रो अदृश्य हो जाएगी।
यदि आप रो को वापस डिस्प्ले करना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+(> को प्रयोग करें।
– यदि आप कॉलम को हाइड करना चाहते हैं तो कंट्रोल की के साथ शून्य की को दबाएं।
यदि आप कॉलम को वापस डिस्प्ले करना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+)> को प्रयोग करें।

Back to top button