Answer for लचीला तार क्या होता है

यह दो क्रोड़ वाला पूर्णतः लचीला तार 14, 23, 40 या 70 महीन ताम्र तार होते हैं। तार की गेज संख्या प्राय: 36 (SWG) होती है। इसका उपयोग 15 एम्पियर तक धारा वहन क्षमता में घरेलू वायरिंग में किया जाता है। पुराने प्रकार का लचीला तार, महीन ताम्र तारों पर VIR की अचालक पर्त और उसके ऊपर सूती अथवा रेशमी धागे से बुनी हुई एक पर्त चढ़ाकर तैयार किया जाता था। लचीला तार, तीन क्रोड़ वाला भी होता है जिसमें तीसरी क्रोड़ का प्रयोग भूमि-लाइन के रूप में किया जाता है। इस प्रकार तार में प्रत्येक क्रोड़ पर VIR अथवा PVC का अचालक 31 आवरण चढ़ाया जाता है तत्पश्चात् तीनों क्रोड़ों पर संयुक्त रूप से सूती धागे से बुना हुआ आवरण चढ़ा दिया जाता है। इस केबिल को वर्कशॉप केबिल या टेलीफोन केबिल भी कहते हैं। इसका उपयोग कक्ष तापक, विद्युत इस्तरी, विद्युत चूल्हा, कक्ष शीतक एवं रेफ्रिजरेटर आदि में संयोजक केबिल के रूप में किया जाता है। तापक उपकरणों में प्रयोग किए जाने वाले तार निम्नवत् हैं :

Back to top button