Answer for लिनन कों लकड़ी में कैसे गलाया जाता है

प्योर लकड़ी के ही पात्र में गर्म पानी में यह बंडल डाले जाते हैं तथा नित्य ही उसका पानी बदला जाता है। फिर पानी में से निकालकर इन्हें रोलरों के दबाव से गुजारा जाता है। इस प्रकार पौधों के रेशे अलग-अलग होकर प्राप्त होते हैं। एक और तरीका भी इसी के साथ करते हैं कि रासायनिक द्रव्यों के द्वारा भी यह कार्य किया जाने लगा है। किन्तु इससे रेशे इतने उत्तम नहीं बनते हैं जितने इसके बिना बनते हैं

Back to top button