Answer for लैग वाइस होता क्या है

लैग वाइस
Leg Vice इस वाइस में एक लम्बी टाँग होती है जिसके ऊपरी सिरे में स्थिर जबड़ा होता है तथा निचला सिरा जमीन तक जाकर एक लकड़ी के लट्ठे पर टिका होता है। इसको किसी मजबूत व भारी मेज में कस दिया जाता है। इसकी बड़ी टाँग (Leg) से एक छोटी टाँग कब्जे जोड़ के द्वारा जुड़ी होती है, जिसके ऊपरी भाग में चल जबड़ा होता है। यह चल जबड़ा एक स्पिण्डल के द्वारा स्थिर जबड़े के सापेक्ष आगे-पीछे चलता है। यह स्पिण्डल स्थिर जबड़े में लगे नट में गति करता है। चल जबड़े को खोलने के लिए एक पत्ती स्प्रिंग दोनों टाँगों के बीच में रहता है। चल जबड़ा समान्तर न खुलकर गोलाई में खुलता है। यह वाइस मृदु इस्पात (Mild Steel) की बनी होती है। दोनों जबड़ों में स्टील (Steel) की जबड़ा प्लेट वेल्ड किए होते हैं। इस पर ठण्डे व गरम सभी प्रकार के भारी कार्य किए जा सकते हैं।

Back to top button