Answer for लॉन्ग नोज प्लायर क्या होता है

Long Nose Plier In Hindi
इस तरह के प्लास का मुँह लम्बा एवं गोल होता है । इसका आकार भी इसकी लम्बाई से मापते है । यह फ्लैकसिबल एवम् छोटे आकार की तारों को काटने के काम आता है। ऐसे स्थान जहां पर दूसरे प्लास काम नहीं कर सकते वहां यह अपनी लम्बी नोज़ के कारण कार्य कर सकता है यह भी स्टील का बना होता है । तथा ज्यादातर 200mm (8″) 150mm (6″) और 100 Mm(4″) के साईज में प्रयोग किए जाते है ।

Back to top button