Answer for वन-वे स्विच क्या होता है ?

वन-वे स्विच | वन-वे स्विच विद्युत सर्किट को ऑन और ऑफ करने के लिये उपयोग में लाये जाते हैं। इन स्विचों पर इनकी वोल्टेज तथा करेंट केपेसीटी अंकित होती है।
ये स्विच इस प्रकार के होने चाहिये कि इन्हें ऑन या ऑफ करते समय इनमें स्पार्किंग न हों। इन स्विचों के अंदर की ओर एक स्प्रिंग लगी हुई होती है, जिसके कारण ऑन/ऑफ की क्रिया तेजी से होती है।
इन स्विचों का उपयोग हाऊस वायरिंग में बल्ब, पंखे जैसे ONE-WAY अन्य उपकरणों को दी जाने वाली सप्लाई को ऑन/ऑफ करने के SWITCH लिये किया जाता है।
इन स्विचों को लगाते समय, इन स्विचों द्वारा कंट्रोल किये जाने वाले विद्युत उपकरण की करेंट केपेसीटी का ध्यान रखकर उसी क्षमता का स्विच लगायें। | इस प्रकार के स्विच सामान्यत: 6A, 250V वाले उपयोग किये जाते हैं। इन स्विचों को बोर्ड पर दो नटों द्वारा कस दिया जाता है।

Back to top button