Answer for वर्कशीट में रो की हाइट कैसे बदली जाती है

एक्सेल के अंतर्गत आप खुली हुई वर्कशीट में रो की हाइट को अपने कार्य की जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। आइये समझते हैं कि यह कार्य कैसे किया जाता है।

– वर्कशीट में रो की हाइट बदलने के लिये होम टैब को खोलें और उसके Cells नामक ग्रुप में जायें।

• इस सेल्स नामक ग्रुप में फॉरमेट नामक विकल्प होता है। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो इसके अंतर्गत आने वाले विकल्प चित्र की तरह से डिस्प्ले होंगे

इन विकल्पों में रो हाइट (Row Height) नामक विकल्प है, इस पर माउस प्वाइंटर को ले जायें और क्लिक करें इससे आपके सामने यह विकल्प आयेगा

– इस विकल्प बॉक्स में नयी हाइट को टाइप करके ओके बटन को क्लिक करें। रो नयी हाइट के अनुसार परिवर्तित हो जायेगी।

Back to top button