Answer for वर्गाकार फाइल क्या होती है

वर्गाकार रेती
Square File इसे रेती की अनुप्रस्थ काट चौकोर (Square) होती है। इसमें चार समान आयताकार फलक होते हैं जिन पर डबल-कट दाँते (Teeth) बने होते हैं। इस रेती का भी प्वॉइण्ट की ओर का 1/3 भाग टेपर में बना होता है। इसका प्रयोग संकीर्ण झिर्रियों तथा आयताकार या वर्गाकार छिद्रों को रेतने के लिए किया जाता है।

Back to top button