Answer for वर्ड टेक्स्ट डिलीट कैसे करते है

वर्ड 2010 में टाइप किये हुए टेक्स्ट को डिलीट करने के लिये आप कई तरीके अपना सकते हैं। इसमें टेक्स्ट को स्लेक्ट करके भी डिलीट किया जा सकता है और बिना स्लेक्ट करके भी डिलीट किया जा सकता है। आइये टेक्स्ट डिलीट करने के इन तरीकों पर एक नजर डालें
→ जिस अक्षर को डिलीट करना है उस पर क्लिक करें और जब वहां माउस प्वाइंटर चमकने लगे को की-बोर्ड से डिलीट की को दबायें।
→ टेक्स्ट में जिस स्थान पर माउस का प्वाइंटर बिक कर रहा है उस स्थान से बायीं ओर के अक्षर को डिलीट करने के लिये बैकस्पेस की को दबायें। २ स्लेक्ट किये पैराग्राफ को डिलीट करने के लिये एंटर की को दबायें, स्लेक्ट पैराग्राफ डिलीट हो जायेगा।
स्लेक्ट किसे किसी भी शब्द या अक्षर को डिलीट करने के लिये डिलीट की को दबायें।
स्लेक्ट किये टेक्स्ट या पैराग्राफ पर माउस प्वाइंटर ले जाकर राइट क्लिक करने से एक ऑप्शन मीनू स्क्रीन पर आता है जिसमें दिये डिलीट कमांड पर करके भी स्लेक्ट टेक्स्ट को डिलीट किया जा सकता है।

Back to top button