Answer for वर्ड टेक्स्ट बॉक्स का प्रयोग कहा किया जाता है

वर्ड 2010 में आप किसी प्रोफेशनल वर्ड प्रोसेसर की तरह के काम कर पायें और डॉक्यूमेंट का निर्माण उच्च स्तर का हो इसके लिये आप निम्न बातों पर ध्यान दें वर्ड के डॉक्यूमेंट में यदि टेक्स्ट बॉक्स को प्रयोग करना है तो इंसर्ट मीनू में दिये Text नामक भाग के टेक्स्ट बॉक्स नामक विकल्प का प्रयोग करें। निम्न चित्र में वर्ड में पहले से निर्धारित टेक्स्ट बॉक्सों को दर्शाया गया है

– इनमें से जिसे प्रयोग करना है उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही वह टेक्स्ट बॉक्स पेज में इंसर्ट हो जायेगा। यदि आप खुद ही टेक्स्ट बॉक्स को बनाना चाहते हैं तो इसमें दिये विकल्प Draw Text Box को प्रयोग करें। इससे माउस प्वाइंटर प्लस (+) के आकार में डिस्प्ले होगा और आपको पेज में जिस स्थान पर टेक्स्ट बॉक्स चाहिये वहां पर माउस को क्लिक किये हुए ड्रैग करें इससे टेक्स्ट बॉक्स का निर्माण हो जायेगा।

→ यदि आप डॉक्यूमेंट में डेट और टाइम को प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके इंसर्ट टैब में दिये Date and Time नामक विकल्प को क्लिक करें। इससे आपके सामने डेट एंड टाइम के फार्मेट को स्लेक्ट करने का विकल्प बॉक्स इस तरह से डिस्प्ले होगा

– इसमें से आप जिस फार्मेट में डेट एंड टाइम को प्रयोग करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इससे पेज में डेट एंड टाइम इंसर्ट हो जायेगा।

→ वर्ड के डॉक्यूमेंट में किसी विशेष सिम्बल को प्रयोग करने के लिये इंसर्ट मीनू के सिम्बल नामक भाग में दिये विकल्प सिम्बल को क्लिक करें। आपके सामने सिम्बलों की सूची इस तरह से डिस्प्ले होगी

इस सूची से जिस सिम्बल को प्रयोग करना है उस पर क्लिक करें। यदि और ज्यादा सिम्बल सामने लाने हैं तो more synbols को क्लिक करें।

यदि आप वर्ड के पेज में फुटनोट को इंसर्ट करना चाहते हैं तो इसे Reference नामक टैब में दिये विकल्प इंसर्ट फुटनोट को प्रयोग करें। यदि आप वर्ड के पेज में सियेशन एंड बिबलोग्राफी को इंसर्ट करना चाहते हैं तो इसे Reference नामक टैब में दिये विकल्प Ciations & Biblography को प्रयोग करें।
– यदि आप वर्ड के पेज में इंडेक्स को इंसर्ट करना चाहते हैं तो इसे Reference नामक टैब में दिये विकल्प Index को प्रयोग करें।

वर्ड में मेल मर्जिंग के लिये आपको Mailing नामक टैब में दिये विकल्पों को प्रयोग करें। इस टैब के विकल्पों को प्रयोग करके आप Envelops और Lables के लिये भी मेल मर्ज प्रक्रिया का प्रयोग किया जा सकता है।

वर्ड के किसी भी डॉक्यूमेंट में कमेंट जोड़ने के लिये Review नामक टैब में दिये विकल्प Comments को प्रयोग करें। २ यदि आप वर्ड के किन्ही दो डॉक्यूमेंट्स को आपस में कम्पेयर करना चाहते हैं तो इसके Review नामक टैब में दिये विकल्प Compare को प्रयोग करें। २ यदि आप यह चाहते हैं कि आपके अलावा कोई भी व्यक्ति इसकी एडीटिंग न कर पाये तो Review नामक टैब में दिये . विकल्प Restrict Editing को प्रयोग करें।

Back to top button