Answer for वर्ड प्रोसेसिंग क्या होता है

कम्प्यूटर के द्वारा किसी भी भाषा के अक्षरों को समायोजित करके शब्दों का निर्माण करना और उन्हें अर्थपूर्ण स्वरूप प्रदान करके एक दस्तावेज के रूप में तैयार करके प्रिंट करना वर्ड प्रोसेसिंग कहलाता है। वर्तमान समय में यह कम्प्यूटर का सबसे प्रमुख एप्लीकेशन है। वर्ड प्रोसेसिंग का कार्य करने के लिये एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जिसे वर्ड प्रोसेसर कहते हैं। इसके अलावा एक हार्डवेयर के रूप में एक ऐसे कम्प्यूटर की जरूरत होती है जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग के लिये प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा सके। आजकल ज्यादातर कम्प्यूटरों में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर विंडोज़ को प्रयोग किया जाता है और वर्ड प्रोसेसर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सबसे प्रमुख एप्लीकेशन वर्ड को प्रयोग करते हैं। वर्ड प्रोसेसिंग के परिणाम को प्रिंट करने के लिये एक कम्प्यूटर प्रिंटर की आवश्यकता होती है। आजकल प्रिंटरों के रूप में लेजर और इंकजेट प्रिंटर को प्रयोग किया जाता है।

Back to top button