Answer for वर्ड में ऑब्जेक्टों को रोटेट कैसे किया जाता है

स्लेक्ट किये ऑब्जेक्ट को रोटेट अर्थात मनचाहे कोण पर घुमाने के लिये आपको रिबन बार के पेज लेआउट नामक टैब के अरेंज नामक भाग में दिये विकल्प Rotate को प्रयोग करना होगा। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो रोटेशन से सम्बन्धित सभी विकल्प इस तरह से डिस्प्ले होंगे

– इसमें दिये विकल्पों के द्वारा स्लेक्ट किये ऑब्जेक्टों को रोटेट कर सकते हैं। यदि ऑब्जेक्ट को 90 डिग्री के कोण पर घुमाना है तो इसमें दिये विकल्प Rotate Right 90° को क्लिक करें। इससे ऑब्जेक्ट दांयीं ओर नब्बे डिग्री को कोण पर घूम जायेगा।

– यदि ऑब्जेक्ट को 90 डिग्री के कोण पर बांयी ओर घुमाना चाहते हैं तो इसमें दिये विकल्प Rotate Left 90° को क्लिक करें। इससे ऑब्जेक्ट बांयीं ओर नब्बे डिग्री को कोण पर घूम जायेगा।

यदि ऑब्जेक्ट को हॉरीजोन्टल घुमाना चाहते हैं तो इसमें दिये विकल्प Flip Horizpntal को क्लिक करें।

यदि ऑब्जेक्ट रोटेट करने से सम्बन्धित और विकल्पों को प्रयोग करना है तो इसमें दिये विकल्प More Rotation Option को क्लिक करें।

Back to top button