Answer for वर्ड में वाटरमार्क क्या होता है

वर्ड में बनाये डॉक्यूमेंट में वाटरमार्क का प्रयोग करने के लिये इस विकल्प को क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही वर्ड में प्रयोग हो सकने वाले समस्त वाटरमार्क एक सूची के रुप में इस तरह से डिस्प्ले होंगे

यहां पर आप देख सकते हैं कि कुछ वाटरमार्क पहले से बने . हुए हैं। यदि उन्हें प्रयोग करना है तो उन पर क्लिक करके स्लेक्ट करें।

– यदि आप यह चाहते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर मौजूद वाटरमार्क भी यहां डिस्प्ले हों तो इसमें दिये विकल्प Enable Eontent Updates from Office.com को क्लिक करें।

– ऐसा करने से पहले यह जरूरी है कि आप इंटरनेट से जुड़े हों। इससे आपके सामने वेब साइट पर मौजूद वाटरमार्क डिस्प्ले होंगे जिन्हें आप क्लिक करके प्रयोग कर सकते हैं।

यदि आप यह चाहते हैं कि वाटरमार्क का निर्माण आप खुद करें तो इसके लिये Custom Watermark नामक विकल्प को क्लिक करें। इससे स्क्रीन पर वाटरमार्क के निर्माण का ऑप्शन इस तरह से डिस्प्ले होगा

इस विकल्प बॉक्स में वाटरमार्क को प्रयोग करने से सम्बन्धित अनेक विकल्प हैं। इसके अलावा यहां से वाटरमार्क को कस्टमाइज करके भी प्रयोग किया जा सकता है। इसमें सबसे पहले नो वाटरमार्क नामक विकल्प है। यदि इस विकल्प के आगे बनी रेडियो बटन को स्लेक्ट करते हैं तो पेज में वाटरमार्क नहीं रहेगा।
अगले विकल्प का नाम पिक्चर वाटरमार्क है। इसका प्रयोग करके आप किसी इमेज या पिक्चर को वाटरमार्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस विकल्प के आगे बनी रेडियो बटन को क्लिक करके स्लेक्ट करें। ऐसा करते ही इसके नीचे दिया Select Picture नामक बटन सक्रिय हो जायेगा।

इस बटन को क्लिक करें। इससे इमेज को स्लेक्ट करने का ऑप्शन बॉक्स स्क्रीन पर इस तरह से डिस्प्ले होगा। ऊपर दिये चित्र में इसे देख सकते हैं। इस ऑप्शन बॉक्स के विकल्पों को प्रयोग करके आप उस इमेज या पिक्चर को स्लेक्ट करें जिसे वाटरमार्क के तौर पर प्रयोग करना है और फिर इंसर्ट बटन को क्लिक करें। इससे आप वापस मुख्य ऑप्शन बॉक्स में आ जायेंगे। इसमें आप Scale नामक विकल्प विंडो को खोलकर वाटरमार्क के तौर पर प्रयोग की जा रही इमेज के आकार को सेट कर सकते हैं।

डिफॉल्ट सेटिंग के तौर पर यहां पर Auto सेट रहता है। लेकिन आप इसे बदल सकते हैं। जब यह विंडो खुलेगी तो इसके समस्त विकल्प स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगे। यहां पर अनेक आकार दिये हुए हैं। आप जिसे प्रयोग करना

चाहें उस पर क्लिक करके उसे स्लेक्ट करें। इसके बाद आगे दिये विकल्प Washout को भी स्लेक्ट करें जिससे कि वाटरमार्क के तौर पर प्रयोग की जा रही इमेज हल्के रंगों में प्रिंट हो। इस तरह से आप किसी भी इमेज को वाटरमार्क के रूप में वर्ड के डॉक्यूमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप मनचाहे टेक्स्ट को भी वाटरमार्क के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिये अगले विकल्प के रूप में दिये Text watermark वाली रेडियो बटन को स्लेक्ट करें। जैसे ही यह रेडियो बटन स्लेक्ट होगी इसके नीचे दिये समस्त विकल्प चमकने लगेंगे।

– अब आप नीचे सक्रिय हुए विकल्पों का प्रयोग करके वाटरमार्क बना सकते हैं। इसमें दिये विकल्पों को इस कार्य के लिये निम्न प्रकार से उनके नाम के अनुसार प्रयोग किया जाता है

लैंग्वेज़ नामक विकल्प को प्रयोग करके आप उस भाषा को स्लेक्ट कर सकते हैं जिसमें वाटरमार्क बनाना है।

टेक्स्ट नामक विकल्प विंडो में वह टेक्स्ट टाइप करें जिसे वाटरमार्क के रूप में प्रयोग करना है। निम्न चित्र में आप देख सकते हैं कि SALIL MEHTA.COMPUTECH नामक टेक्स्ट वाटरमार्क के लिये टाइप किया गया है। आप यहां पर कुछ भी मनचाहा टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं।

वाटरमार्क के लिये टेक्स्ट को टाइप करने के बाद फोंट नामक विंडो से इसके लिये फोंट का चयन किया जाता है। वाटरमार्क के लिये फोंट को स्लेक्ट करने के पश्चात साइज नामक विंडो में आयें और वाटरमार्क के आकार के लिये प्वाइंट साइज निर्धारित करें। डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से यहां पर हमेशा Auto सेट रहता है।

वाटरमार्क का साइज सेट करने के बाद कलर नामक विकल्प को प्रयोग करें और इसके लिये कलर को स्लेक्ट करें। कलर स्लेक्ट करने के बाद आगे दिये विकल्प Semitransparent के चैक बॉक्स को स्लेक्ट करें।

वाटरमार्क के रंग का स्लेक्शन होने के बाद उसके लेआउट को स्लेक्ट करें। लेआउट के लिये Diagnal और Horizontal नामक दो विकल्प होते हैं। आप वाटरमार्क को जिस तरह से प्रिंट करना चाहते हैं उससे सम्बन्धित विकल्प को स्लेक्ट कर लें। अंत में एप्लाई बटन को क्लिक करें। जिससे कि आपके द्वारा की गयी सेटिंग प्रभावी हो जाये।

Back to top button