Answer for वर्ड में सेक्शन ब्रेक कों कैसे बदला जाता है

वर्ड 2010 आपको सेक्शन ब्रेक के बदलने और फिक्स करने की सुविधा भी प्रदान करता है। यह बहुत ही उपयोगी सुविधा है। इसे प्रयोग करने के लिये Layout नामक टैब को खोलें। जब यह टैब खुलकर सामने आयेगा तो स्क्रीन पर इसके समस्त विकल्प डिस्प्ले होंगे।

– इस विकल्प बॉक्स में आप देख सकते हैं कि इसमें सबसे पहले सेक्शन स्टार्ट नामक विकल्प है। जब आप इस विकल्प की ऑप्शन विंडो को खोलेंगे तो स्क्रीन पर इसमें अंतर्गत आने वाले समस्त विकल्प चित्र की तरह से सामने आ जायेंगे। इसमें कुल मिलाकर पांच विकल्प होते हैं जिसका भी प्रयोग करना है उस पर क्लिक करके उसे स्लेक्ट किया जा सकता है।

→ उदाहरण के लिये यदि आप 3eadmore सेक्शन को नये कॉलम से स्टार्ट करना चाहते हैं तो यहां से दिये factory New Column * स्लेक्ट करें। इसी तरह से आप न्यू पेजेज, Even Page और Odd Page नामक विकल्प भी स्लेक्ट कर सकते हैं।

Back to top button