Answer for वर्ड लाइन नम्बर्स किसे कहते है

वर्ड 2010 में दी हुई यह भी एक विशेष सुविधा है जिसका प्रयोग करके आप डॉक्यूमेंट की प्रत्येक लाइन के आगे एक नंबर डाल सकते हैं जिससे यह पता चलता रहता है कि किस पेज में कितनी लाइनें या सम्पूर्ण पेज में कुल कितनी लाइनें हैं। जब आप पेज सेटअप नामक भाग में दिये इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर इसके समस्त ऑप्शन इस तरह से डिस्प्ले होंगे यहां पर आप देख सकते हैं कि इस विकल्प बॉक्स में कुल मिलाकर छह विकल्प हैं जिनका प्रयोग करके लाइनों के आगे अलग-अलग ढ़ग से नंबरों को लगाया जा सकता है। आइये एक-एक करके इनके प्रयोग को समझें

None: इस विकल्प को जब आप क्लिक करके स्लेक्ट करेंगे तो वर्ड की डॉक्यूमेंट फाइल में किसी भी लाइन के आगे लाइन नंबर नहीं होगा। यह वर्ड 2010 की डिफाल्ट सेटिंग होती है। इसे बदलने के लिये किसी अन्य विकल्प का स्लेक्ट होना जरूरी है।

Continuous: इस विकल्प को जब आप क्लिक करके स्लेक्ट करेंगे तो वर्ड की डॉक्यूमेंट फाइल में प्रत्येक लाइन के होगा। आगे लाइन नंबर आ जायेगा और यह लगातार होगा। उदाहरण के लिये 1,2,3,4,5,6…… इत्यादि।

Restart Each Page: इस विकल्प को जब आप क्लिक करके स्लेक्ट करेंगे तो वर्ड की डॉक्यूमेंट फाइल में प्रत्येक पेज से लाइन नंबर एक नंबर से स्टार्ट होगा। उदाहरण के लिये पहले पेज से 1,2,3,4,5,6…… और दूसरे या अगले पेज से भी 1,2,3,4,5,6…… ही होगा।

Restart Each Section: इस विकल्प को जब आप क्लिक करके स्लेक्ट करेंगे तो वर्ड की डॉक्यूमेंट फाइल में प्रत्येक पेज के प्रत्येक सेक्शन से लाइन नंबर एक नंबर से स्टार्ट होगा। उदाहरण के लिये पेज के पहले सेक्शन से 1,2,3,4,5,6…… और दूसरे या अगले सेक्शन से भी 1,2,3,4,5,6…… ही होगा।

Supress the Current Paragraph: इस विकल्प को जब आप क्लिक करके स्लेक्ट करेंगे तो वर्ड की डॉक्यूमेंट फाइल में पेज के पहले पैराग्राफ के टेक्स्ट में नंबर नहीं आयेगा।

Line Number Option: इस विकल्प को प्रयोग करके लाइन नंबरों को और भी ज्यादा कस्टमाइज करके प्रयोग कर सकते हैं। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो इसका विकल्प बॉक्स स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।

इस विकल्प बॉक्स को ध्यान से देखें तो आपको इसमें Line Numbers…. नामक बटन मिलेगा। नंबरो को मनचाहे क्रम से शुरू करने के लिये आपको इस बटन को क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही स्क्रीन पर इसका विकल्प बॉक्स डिस्प्ले होगा।

यहां पर लाइन नंबरों से Line Numbers सम्बन्धित अनेक विकल्प हैं। उदाहरण के लिये यदि आपने पहली लाइन का नंबर 10 से शुरु करना है तो Start Count by: at नामक विंडो में 10 टाइप Restart each page करें।

यदि आप यह चाहते हैं कि अगली लाइन में पिछली लाइन का नंबर जुड़कर आ जाये तो Add line numbering नामक चैक बॉक्स को स्लेक्ट करें। इसी तरह से अन्य विकल्पों को भी उनके नाम के अनुसार प्रयोग करने के लिये क्लिक करके स्लेक्ट कर सकते हैं।

– हाइफनीशन पेज सेटअप नामक भाग में दिये इस विकल्प का प्रयोग करके आप वर्ड के डॉक्यूमेंट में टाइप किये टेक्स्ट में हाइफन की सुविधा को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर इसके समस्त ऑप्शन इस तरह से डिस्प्ले होंगे

इस विकल्प के अंतर्गत चार विकल्प आते हैं, जैसा कि आप दिये हुए चित्र में देख सकते हैं। आइये एक-एक करके इनके प्रयोग को समझें

None: इस विकल्प को प्रयोग करके आप वर्ड में हाइफन के प्रयोग की सुविधा को समाप्त कर सकते हैं। डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से यह विकल्प हमेशा स्लेक्ट रहता है।
– Automatic: इस विकल्प को प्रयोग करके आप वर्ड में हाइफन के प्रयोग की सुविधा को ऑटोमेटिक मोड में ला सकते हैं। यदि वर्ड को जरूरत होगी तो वह अपने आप हाइफन को टेक्स्ट में लगा देगा, अन्यथा नहीं।

Manual: इस विकल्प को प्रयोग करके आप वर्ड में हाइफन के प्रयोग की सुविधा को खुद प्रयोग के लिये सेट कर सकते हैं। इसमें यदि आप जरूरत समझें तो हाइफन को टेक्स्ट में लगायें अन्यथा नहीं।

Hyphenation Option…: इस विकल्प को प्रयोग करके आप वर्ड में हाइफन के प्रयोग की सुविधा को कस्टमाइज कर सकते हैं कि टेक्स्ट में किस तरह का हाइफन प्रयोग हो। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो सामने स्क्रीन पर इसका विकल्प बॉक्स चित्र की तरह से डिस्प्ले होगा

इस विकल्प बॉक्स से आप ऑटोमेटिक हाइफनेट डॉक्यूमेंट सुविधा को लागू कर सकते हैं। इसके लिये इसी नाम से दिये विकल्प के चैक बॉक्स को स्लेक्ट करें।

एक हाइफनीशन जोन की दूरी या साइज को सेट करने के लिये Hyphenation zone विकल्प में मान टाइप करें। इसी तरह से जब आप मैन्युअल बटन को क्लिक करेंगे तो वर्ड मैन्युअल हाइफन लगाने की सुविधा को ऑन कर देगा और आपका कर्सर उस जगह पर लायेगा जहां पर हाइफन लग सकता है या लगा है, इसके बाद यदि आपको यह महसूस होता है कि हाइफन का प्रयोग हो सकता है तो लगायें यदि नहीं तो आगे बढ़ जायें।

Back to top button