Answer for वर्ल्ड वाइड वेब किसे कहते है

वर्ल्ड वाइड वेब को आमतौर पर लोग www के नाम से जानते हैं। कुछ लोग संक्षेप में इसे वेब ही कहते हैं। लेकिन यदि इसे सही ढंग से परिभाषित किया जाये तो कह सकते हैं कि-वर्ल्ड वाइड वेब आपस में एक दूसरे से जुड़े हाइपर टेक्स्ट डाक्यूमेंटों का एक समूह होता है जो इंटरनेट पर रन होता है।
यूजर इन्हें एक वेब ब्राउजर की सहायता से देख सकता है। वेब में टेक्स्ट के अलावा इमेज, आडियो, वीडियो, एनीमेशन और हाइपर लिंक भी होते हैं। वेब का निर्माण 1990 के दशक में हुआ था। इसमें सबसे बड़ा योगदान एक अंग्रेज टिम बर्नर ली और एक बैल्जियम निवासी राबर्ट सेल्यू का था। इन दोनों ने CERN जेनेवा में कार्य करते हुए वेब का विकास किया था। ..

Back to top button